ओरमांझी चिड़ियाघर में आये दो नये मेहमान
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला (ओरमांझी चिड़ियाघर) में शुक्रवार को रात आठ बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जुलोजिकल गार्डेन से एक सफेद बाघ और एक रंगीन बाघिन लाये गये हैं. सफेद बाघ का नाम जावा है, जिसकी उम्र 2 वर्ष पांच महीने है, जबकि बाघिन का नाम गौरी है और उसकी […]
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला (ओरमांझी चिड़ियाघर) में शुक्रवार को रात आठ बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जुलोजिकल गार्डेन से एक सफेद बाघ और एक रंगीन बाघिन लाये गये हैं. सफेद बाघ का नाम जावा है, जिसकी उम्र 2 वर्ष पांच महीने है, जबकि बाघिन का नाम गौरी है और उसकी उम्र 3 वर्ष पांच महीने है.
इन दोनों के बदले में उद्यान से दो शुतुरमुर्ग छत्तीसगढ़ भेजा गया. छत्तीसगढ़ से बाघ लाने के लिए गयी टीम में डॉ अजय कुमार, रेंजर रामचंद्र पासवान, निर्णय तिग्गा और संजय उरांंव शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले से जैविक उद्यान में तीन बड़े बाघ और तीन छोटे बाघ थे.
दो नये आने से कुल बाघों कि संख्या आठ हो गयी है. भारतीय स्टेट बैंक की रांची शाखा ने वन्य प्राणी अंगीकृत योजना के तहत भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला के बाघ मल्लिक और बाघिन अनुष्का को 23 मई 2018 से 22 मई 2019 तक के लिए लिए गोद लिया है.