अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत

हादसा. अोरमांझी में पिकअप वैन ने मजदूर व रातू में वाहन ने युवक को कुचला ओरमांझी : एनएच-33 पर बिरसा जैविक उद्यान के समीप पिकअप वैन (जेएच01बीडब्ल्यू-3952) के धक्के से मजदूर रंजीत महतो (45) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की है. रंजीत असम का रहनेवाला था. वह विगत 20 वर्षों से चकला गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 3:38 AM

हादसा. अोरमांझी में पिकअप वैन ने मजदूर व रातू में वाहन ने युवक को कुचला

ओरमांझी : एनएच-33 पर बिरसा जैविक उद्यान के समीप पिकअप वैन (जेएच01बीडब्ल्यू-3952) के धक्के से मजदूर रंजीत महतो (45) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की है. रंजीत असम का रहनेवाला था. वह विगत 20 वर्षों से चकला गांव में किराये के घर में पत्नी व तीन बच्चों के साथ रह रहा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम रंजीत व उसकी पत्नी दुलारी देवी मजदूरी कर घर लौटे.
घर में चावल नहीं रहने पर रंजीत चावल खरीदने चकला हरिजन कॉलोनी गया, वहां से चावल खरीद कर लौट ही रहा था कि रांची की अोर जा रहा एक पिकअप वैन रंजीत को कुचलते हुए पलट गया. ओरमांझी पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलने पर चकला मुखिया वीणा देवी मृतक के घर पहुंचीं. परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल तीन हजार रुपये व 25 किलो चावल दिया.
भट्ठा जा रहा था प्रदीप
रातू. रातू-बुढ़मू पथ पर होचर के समीप वाहन की चपेट मे आने से मुरचो निवासी प्रदीप उरांव (35 वर्ष) की मौत हो गयी. प्रदीप उरांव पराग ईंट भट्ठा में काम करता था. शनिवार को वह भट्ठा जा रहा था. सुनसान स्थल पर घटना होने से इसकी जानकारी देर से हुई. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक प्रदीप की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के उपरांत परिजन को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version