परीक्षा का तनाव, मेडिकल का छात्र सीआइपी में भर्ती

रांची : मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी तनाव से ग्रसित हो रहे हैं. परीक्षा का तनाव इस कदर विद्यार्थियों पर पड़ रहा है कि वह मानसिक रोग के शिकार तक हो जा रहे हैं. ताजा मामला राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आया है. रिम्स के पोस्ट ग्रेजुएट के एक छात्र को तनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 3:50 AM

रांची : मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी तनाव से ग्रसित हो रहे हैं. परीक्षा का तनाव इस कदर विद्यार्थियों पर पड़ रहा है कि वह मानसिक रोग के शिकार तक हो जा रहे हैं. ताजा मामला राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आया है. रिम्स के पोस्ट ग्रेजुएट के एक छात्र को तनाव ग्रसित होने के कारण उसे सीआइपी में भर्ती कराया गया है.

जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी आ गये हैं. जानकारी के अनुसार पीजी की परीक्षा खत्म हो गयी है, लेकिन परीक्षा से पहले ही छात्र के व्यवहार में परिवर्तन होने लगा था. छात्र को परीक्षा से पहले रिम्स निदेशक के निर्देश पर मनोचिकित्सक को दिखाया गया, लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ. छात्र ने रिम्स निदेशक से परीक्षा लेने का आग्रह किया तो उसकी दोबारा ओपीडी में जांच करायी गयी. इसके बाद छात्र परीक्षा में शामिल भी हुआ, लेकिन वह परीक्षा देने में असफल रहा. इसके बाद उसे सीआइपी में भर्ती कराया गया है.

स्ट्रेस को कम करने के लिये योग पर जोर
मालूम हो कि मेडिकल विद्यार्थियों को पढ़ाई के तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए रिम्स प्रबंधन योग व ध्यान पर जोर दे रहा है. स्टेडियम में योग सेंटर बनाया गया है, जिसमें योग व ध्यान का अभ्यास कराया जाता है. इसके अलावा जिम की सुविधा भी शीघ्र शुरू होगी. इसके लिए कमेटी भी बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version