होनहाराें को मिला सम्मान
तसवीर अमित दास व राज कौशिक देंगे-खचाखच भरे दीक्षांत मंडप हॉल में सम्मान पाकर गदगद हुए विद्यार्थी -प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2018वरीय संवाददाता रांची प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2018 में रविवार को 3500 से भी ज्यादा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. मोरहाबादी स्थित रांची विवि के दीक्षांत मंडप में हुए सम्मान समारोह में राज्य की […]
तसवीर अमित दास व राज कौशिक देंगे
-खचाखच भरे दीक्षांत मंडप हॉल में सम्मान पाकर गदगद हुए विद्यार्थी
-प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2018
वरीय संवाददाता रांची
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2018 में रविवार को 3500 से भी ज्यादा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. मोरहाबादी स्थित रांची विवि के दीक्षांत मंडप में हुए सम्मान समारोह में राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय,साईनाथ विवि के प्रो-चांसलर एसपी अग्रवाल व एसबीआइ के डीजीएम संजय श्रीवास्तव ने टॉपरों को मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने जैक बोर्ड के टॉपरों को व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने स्टेट व सिटी टॉपरों को सम्मानित किया. इससे पूर्व प्रभात खबर के स्थानीय संपादक विजय पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर स्टेट हेड अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि अाप अपनी मेहनत के बल पर सम्मानित होने आये हैं. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को यह मंच नहीं मिला है उन्हें भी एक दिन यह मंच मिलेगा इसके लिये निराश नहीं होना है. बच्चे सफलता से निराश होकर गलत कदम उठाते हैं यह सही नहीं है उन्हें पता होना चाहिए कि अभी अवसर कई आयेंगे. उन्होंने आइंसटाइन का भी उदाहरण दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि एक छोटी सी असफलता कभी भी सफलता की राह को नहीं रोक सकती, आप में योग्यता है. बच्चे आगे बढ़े लेकिन अपने माता-पिता को न भूलें. क्योंकि, आपकी सफलता के पीछे उनकी भी मेहनत है. दूसरी ओर उन्होंने अभिभावकोें को भी सलाह दी कि बच्चों पर अपनी भावनाओं को न थोपे. बच्चों से बात करें उसकी रुचि किधर है? यह जरूर पूछने का प्रयास करें, बच्चे का साथ दें. इससे पूर्व स्वागत भाषण में प्रभात खबर के एवीपी विजय बहादुर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए दसवीं से बारहवीं तक की सीढ़ी महत्वपूर्ण है. इसके बाद ही सफलता की राह खुलती है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर विगत 15 सालों से प्रतिभा सम्मान के जरिये मेधावी बच्चों का सम्मानित करता आ रहा है. पूरे राज्य में 70 जिलों यह समारोह का आयोजन हो रहा है. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, एसबीआइ के डीजीएम संजय श्रीवास्तव व साईं नाथ विवि के प्रो-चांसलर एसपी अग्रवाल भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राजश्री ने किया.
कैमरे में पलों को कैद कर रहे थे परिजन:
पूरा दीक्षांत मंडप में अभिभावक व बच्चों से भर गया था. सम्मान समाराेह में आये अभिभावक काफी उत्साहित दिख रहे थे. जैसे ही बच्चे सम्मानित होने मंच पर पहुंचते, वैसे ही उसके अभिभावक मोबाइल लेकर इस पल को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए दौड़ पड़ते. सम्मानित होकर आये बच्चों के साथ कई अभिभावक सेल्फी भी ले रहे थे.
रजिस्ट्रेशन काउंटरों में लगी रही भीड़:
प्रतिभा सम्मान समारोह में आने वाले विद्यार्थियों के लिए छह रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाये गये थे. सुबह नौ बजे से ही विद्यार्थियों की भीड़ रजिस्ट्रेशन काउंटरों में दिख रहा था. पूरा दीक्षांत मंडप विद्यार्थियों व अभिभावकों से खचाखच भरा हुआ था.
क्या कहा वक्ताओं ने:
टॉप पर पहुंचने के लिए अपने अंदर क्षमता को विकासित करना होगा: सुनील वर्णवाल
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि क्षमता तो सभी बच्चों में है लेकिन, टॉप में एक या दो बच्चे पहुंच पाते हैं. वही बच्चे टॉप पर पहुंचेंगे जो अपने अंदर क्षमता को विकसित कर सके. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे कठिन क्षण आते हैं जो घर या कहीं पड़ोस में हो जाता है तो ऐसे क्षणों में विचलित नहीं होना है. जिसने भी हार मान ली वो कभी आगे नहीं बढ़ पायेगा. कठिन क्षण आने के बावजूद आगे बढ़ने की ललक रखना ये बहुत ही आवश्यक है. अभिभावकों को भी चाहिए ये क्षमता बच्चों के साथ-साथ अपने अंदर भी विकासित करें. उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं के बच्चों को लिये अभी लंबा सफर तय करना है. उन्हें असल प्रतियाेगिता परीक्षाएं अब देनी है. जो इन परीक्षाओं से कई गुणा कठिन होगा. इन परीक्षाओं में कई ऐसी परीक्षाएं हैं जिसमें यह तय होगा कि अन्य की तुलना में आप कितने बेहतर हैं. अापकी प्रतियोगिता है किससे? जो देश के कोने-कोने में तैयारी कर रहे हैं, जिनकी क्षमता आप नहीं जान रहे हैं. इसके लिये बेहतर होगा कि आप खुद से कंपीटिशन करना शुरू कर दें. अब तक जो आपने उपलब्धि हासिल की है उससे बेहतर कैसे करें? ऐसा प्रयास करें. अभी बेहतरीन समय है. अब तक जो आपने मेहनत की है उससे ज्यादा करना है. कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है. बच्चों को जिस तरह से घर में प्रोत्साहित करते हैं, अगर बच्चे बड़ी उपलब्धि हासिल की है तो उसे समाज के बीच में भी प्रोत्साहित करना चाहिए. जो प्रभात खबर कर रहा है.
आगे बढ़ने के साथ-साथ अच्छा नागरिक भी बने: डॉ पांडेय
रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने कहा कि बच्चों की उपलब्धि सराहनीय है. अब आप जीवन की नयी दौड़ में शामिल हो रहे हैं. इस दौड़ में आगे बढ़ने के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनने का भी प्रयास करें. पढ़ाई में अच्छा करें सफलता पायें और अपने परिवार, शिक्षक व देश का नाम रोशन करें. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जायें ऐसा प्रयास करें कि उसमें बेहतर करें. आज कई ऐसे शिक्षण संस्थान हैं जो आपको बेहतर मार्गदर्शन दे सकते हैं. उनका सहयोग लें. डॉ पांडेय ने कहा कि आज रांची विवि में कई विषयों की पढ़ाई होती है. इनमें रेगुलर व सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रांची विवि में आज भी छात्राओं से पैसे नहीं लिये जाते हैं. वहीं, रेगुलर कोर्स में मासिक फीस के तौर पर 17 रुपये लिये जाते हैं. उन्होंने सरकार कि सरकार की मंशा है कि विद्यार्थियों को हर सुविधा मिले. कार्यक्रम की सराहना करते हुए डॉ पांडेय ने कहा कि आप आपस में प्रतिस्पर्धा जरूर करें लेकिन, अपने मित्रों की उपलब्धि की भी सराहना करें. सबको साथ लेकर चलें. यह अलग बात है कि कोई विद्यार्थी पढ़ने में तेज होता है तो कमजोर होता है. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी मातृभूमि के प्रति भी सम्मान का भाव रखे.
मेहनत के बगैर कोई महान नहीं बन सकता: एसपी अग्रवाल
साई नाथ विवि के प्रो-चांसलर एसपी अग्रवाल ने कहा कि मेहनत के बगैर कोई महान नहीं बन सकता है. यह कार्यक्रम बच्चों के अंदर एक अलग उत्साह भरने वाला है. उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से आपको लाइफ के पीक प्वाइंट को पकड़ना है. उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि क्या आपलोगों ने कभी लेंस से पेपर जलाया है? उन्होंने कहा कि आज सूरज भी वही है,लेंस भी वही है और पेपर भी वही है. उसी तरह से शिक्षक भी वही है, लाइब्रेरी भी वही है लेकिन परिणाम क्यों अलग होते हैं. श्री अग्रवाल परिणाम अलग क्यों अलग होते हैं और इसके लिये कौन जिम्मेवार है इस पर अपनी बातें रखीं. श्री अग्रवाल ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है न ही इसके लिये कोई शॉटकर्ट ही है. सफल होने के लिए मेहनत करनी होगी.
प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए: संजय श्रीवास्तव
एसबीआइ के डीजीएम संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए. बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में एक अलग तरह का उत्साह आता है. उनके अंदर बेहतर करने की क्षमता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि आज भी जहां गुरु की बात होती है तो जब मैं पढ़ाई करता था तो उस वक्त की बातें याद आती हैं. गुरु-शिष्य परंपरा बनाये रखने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चे के साथ बैठना चाहिए. उनसे बात करनी चाहिए. बच्चे से उनकी रुचि के बारे में पूछना चाहिए. बच्चों के भविष्य को निखारने में माता-पिता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. आज कई तरह के कोचिंग इंस्टीट्यूट खुल गये हैं. नयी तकनीकों से बच्चों को तराशने का काम कर रहे हैं. यह अच्छी बात है.
तसवीर ट्रैक पर है(राजकौशिक देंगे)
मेंटर्स एडुसर्व टॉपरों को देगा नि:शुल्क कोचिंग:
मेंटर्स एडुसर्व के सीइओ आनंद जायसवाल ने प्रभात खबर द्वारा टॉपरों को सम्मानित किये जाने की परंपरा की सराहना की है. उन्होंने इसके साथ ही जिला के सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई भी दी. इस मौके पर उन्होंने घोषणा भी कि की मेंटर्स एडुसर्व 10वीं व 12वीं के जिला व स्टेट टॉपरों को नि:शुल्क कोचिंग देगा.
प्रायोजकों को भी मिला सम्मान:
सम्मान समारोह के दौरान प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया. इन्हें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने प्रदान किया. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी विपिन सिंह, चैंप स्क्वायर के मनीष सिन्हा, न्यूटन ट्यूटोरियल्स के एमडी इमरान अली को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा साइकोग्राफिक सोसाइटी के संस्थापक विकास कुमार, मेंटर्स के अभिनव स्वेलेन प्लायवूड के मनमोय को भी सम्मानित किया गया.