Advertisement
पुलिस का छापा, मिशनरी ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित निर्मल हृदय की युवती का बेचा गया बच्चा बरामद
रांची : मिशनरी ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित निर्मल हृदय केंद्र में रहनेवाली चान्हो निवासी लड़की का बेचा गया बच्चा बरामद कर लिया गया है. बच्चा मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित भरत सहाय के घर में किराये पर रहनेवाले आेमेंद्र कुमार सिंह की पत्नी दीपधारी देवी को बेेचा गया था. इसके बदले निर्मल […]
रांची : मिशनरी ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित निर्मल हृदय केंद्र में रहनेवाली चान्हो निवासी लड़की का बेचा गया बच्चा बरामद कर लिया गया है.
बच्चा मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित भरत सहाय के घर में किराये पर रहनेवाले आेमेंद्र कुमार सिंह की पत्नी दीपधारी देवी को बेेचा गया था. इसके बदले निर्मल हृदय केंद्र की सिस्टर कोंसीलिया और कर्मचारी अनिमा इंदवार ने 50,000 रुपये लिये थे. चान्हो निवासी लड़की ने 30 दिसंबर 2017 काे सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था.
पुलिस ने की छापेमारी : एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया : पुलिस ने बच्चा बेचने के आरोप में सिस्टर कोंसीलिया व अनिमा इंदवार को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के क्रम में उन लोगों ने कांटाटोली, मोरहाबादी और सिमडेगा में बच्चा बेचे जाने का बात बतायी थी.
इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मोरहाबादी से बच्चे को बरामद किया. बच्चे को कोतवाली थाने में रखा गया है. पुलिस उसे आरोग्य भवन स्थित करूणा नामक संस्था को दे देगी. सूत्रों के अनुसार, कुछ अन्य जगहों पर भी बच्चा बेचे जाने की जानकारी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement