झारखंड : एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में जुटेगी भाजपा
झारखंड में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे एक करोड़ लाभुकों की सूची तैयार रांची : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों की संख्या झारखंड में एक करोड़ से अधिक है. सरकार ने ऐसे लाभुकों की सूची तैयार करायी है. अलग-अलग जिलों […]
झारखंड में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे एक करोड़ लाभुकों की सूची तैयार
रांची : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों की संख्या झारखंड में एक करोड़ से अधिक है. सरकार ने ऐसे लाभुकों की सूची तैयार करायी है. अलग-अलग जिलों के लाभुकों की सूची भी तैयार की जा रही है. इसके बाद यह सूची भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को सौंपी जायेगी. इसके बाद भाजपा के नेता-कार्यकर्ता एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने की प्रक्रिया में जुटेंगे.
2019 में होनेवाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के सुझाव पर लाभुकों की सूची तैयार की गयी है. पार्टी का मानना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेनेवाले लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आसानी से प्रेरित किया जा सकता है. लाभुकों के परिजनों से भी संपर्क कर उन्हें भी पार्टी का पक्षधर बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसको लेकर पहले ही पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की है.
अब प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयार सूची को जिलाध्यक्षों को सौंपा जायेगा. जिलाध्यक्ष प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ लाभुकों के घर-घर जाकर उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. सरकार की ओर से चलायी जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी देंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 11 जुलाई के प्रस्तावित दौरे के बाद इस दिशा में प्रदेश नेतृत्व की ओर से कदम उठाया जा सकता है.
2014 के विस चुनाव में भाजपा को मिले थे 31 प्रतिशत वोट
वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 31.3 प्रतिशत वोट मिले थे. भाजपा प्रत्याशियों ने इस चुनाव में 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा 2019 के चुनाव में मतों के प्रतिशत को बढ़ा कर 40 से 45 प्रतिशत करना चाहती है. इसी को ध्यान में रख कर पार्टी की ओर से अलग-अलग रणनीति तैयार की जा रही है.