बोकारो : फ्रंट पेज में छपने के लिए बाबूलाल ने तथ्यहीन आरोप लगाये : अमर बाउरी

बोकारो/रांची : भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चिट्ठी प्रकरण को चरित्र हनन के लिए बाबूलाल मरांडी की साजिश करार दिया है. साथ ही एफआइआर दर्ज कराने की बात कही. रविवार को सेक्टर एक स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री बाउरी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने ही विधायक दल की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 8:02 AM
बोकारो/रांची : भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चिट्ठी प्रकरण को चरित्र हनन के लिए बाबूलाल मरांडी की साजिश करार दिया है. साथ ही एफआइआर दर्ज कराने की बात कही. रविवार को सेक्टर एक स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री बाउरी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने ही विधायक दल की बैठक में भाजपा में झाविमो के विलय का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद ही छह विधायकों ने पार्टी का विलय भाजपा में किया. बाबूलाल मरांडी राजनीतिक हाशिये पर चल गये हैं.
विपक्ष में रहते हुए भी राहुल गांधी ने बाबूलाल को न्योता नहीं दिया, जबकि हेमंत सोरेन को बुलाया गया. राजनीति में बाबूलाल को जनता व अन्य पार्टियों ने नकार दिया है. इसी के कारण वह बौखला गये हैं. अखबार के फ्रंट पेज में छपने के लिए बाबूलाल ने तथ्यहीन आरोप लगाये हैं. उन्हें अपने किये पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी.
एक इंच भूमि भी जबरदस्ती नहीं ली गयी है : श्री बाउरी ने भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के बारे में कहा कि लोगों की एक इंच भूमि भी जबरदस्ती नहीं ली गयी है. 3.5 साल की सरकार में कोई साबित नहीं कर सकता कि जमीन अधिग्रहण में आम लोगों को परेशानी हुई है. झारखंड का विकास ही विरोधियों को अच्छा नहीं लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version