राज्य में कैंसर की स्क्रीनिंग से लेकर उपचार की व्यवस्था होगी सुदृढ़ : खरे

मैक्स फाउंडेशन का जेल रोड स्थित राजयोग सेंटर में कार्यक्रम रांची : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि पुरुषों में मुंह व गले का कैंसर व महिलाओं में ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर आम हो गया है. कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. स्क्रीनिंग नहीं होने से समय पर मरीजों की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 8:26 AM
मैक्स फाउंडेशन का जेल रोड स्थित राजयोग सेंटर में कार्यक्रम
रांची : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि पुरुषों में मुंह व गले का कैंसर व महिलाओं में ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर आम हो गया है. कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. स्क्रीनिंग नहीं होने से समय पर मरीजों की पहचान नहीं हो पाती है.
मरीज थर्ड व फोर्थ स्टेज पर चिह्नित होते हैं. राज्य के कैंसर रोगियों को बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है. ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि स्क्रीनिंग से लेकर बेहतर इलाज तक की सुविधा राज्य के अस्पताल में ही हो. श्रीमती खरे रविवार को जेल रोड स्थित राजयोग सेंटर में मैक फाउंडेशन द्वारा कैंसर मरीजों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि आज यहां कैंसर मरीजों को बीमारी को हराते हुए देखकर खुशी हो रही है. कैंसर मरीजों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि बीमारी का पता चलते ही आप अनुशासन में आ जाते हैं. टाटा ग्रुप के साथ मिल कर झारखंड में एक कैंसर हॉस्पिटल बनाने की योजना बन रही है. रिम्स में भी बेहतर सेंटर तैयार किया जा रहा है. मैक फाउंडेशन की एशिया पैसिफिक हेड वीजीवेंकटेश ने कहा कि जीवन व मरण दोनों सत्य हैं.
हम जीवन के सफर में चलते हैं, लेकिन कई बार जीवन में एक गंभीर बीमारी का स्टॉप (कैंसर) भी आ जाता है. हम उस स्टॉप पर उतरते हैं, तो लगता है कि हम अकेले हैं, लेकिन जैसे ही दूसरा-तीसरा व्यक्ति उतरता है, तो सहारा मिलता है. बल मिलता है, बीमारी से लड़ने के लिए. रिम्स के रेडियोथेरेपिस्ट डॉ अनूप कुमार से विभिन्न जिलों के मरीजों ने प्रश्न पूछ कर अपना भ्रम दूर किया. मरीजों ने पूछा कि ब्लड कैंसर (क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया) के मरीज विवाह कर सकते हैं या नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि आप देख ही रहे हैं कि पिछले 20 साल से भी अधिक समय से इस बीमारी से पीड़ित मरीज जीवन व्यतीत कर रहे हैं. डॉ अनूप ने मेक्स फाउंडेशन से अनुरोध किया कि अगले वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन रिम्स में किया जाये.
योग से कई गंभीर बीमारियों में मिलती है राहत : निधि खरे ने कहा कि योग से जुड़ना चाहिए, क्योंकि योग से कई बीमारियों में राहत मिलती है. यह शोध का विषय भी हो सकता है कि योग से कैंसर मरीजों को कितना लाभ मिलता है. ऋषि शाहदेव ने बताया कि जब से उनको बीमारी का पता चला, तब से वह योग से जुड़ गये. आज वह स्वस्थ हैं, इसमें योग की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version