20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉम ने बिखेरा हुनर का जलवा

प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर और रेडियो पार्टनर है रेडियो धूम छह श्रेणी में हुई प्रतियोगिता, सभी श्रेणी में 10 से अधिक मॉम ने हिस्सा लिया 60 से अधिक मॉम ने डांस, गाना, सहित अन्य प्रतियोगिताओं में जम कर मस्ती की रांची : जेसीआइ रांची उड़ान की ओर से रविवार को मेन रोड स्थित […]

प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर और रेडियो पार्टनर है रेडियो धूम
छह श्रेणी में हुई प्रतियोगिता, सभी श्रेणी में 10 से अधिक मॉम ने हिस्सा लिया
60 से अधिक मॉम ने डांस, गाना, सहित अन्य प्रतियोगिताओं में जम कर मस्ती की
रांची : जेसीआइ रांची उड़ान की ओर से रविवार को मेन रोड स्थित एवीएन ग्रांड होटल में सुपर मॉम टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया़ प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर और रेडियो पार्टनर रेडियो धूम है़ छह श्रेणी में प्रतियोगिता हुई़
सभी श्रेणी में 10 से अधिक मॉम ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखायी़ 60 से अधिक मॉम ने डांस, गाना, सहित अन्य प्रतियोगिता में जम कर मस्ती की और अपने हुनर का जलवा बिखेरा़ प्रतियोगिता के निर्णायक आदित्य सिंह, आशा बियानी, स्वाति सरकार, अर्चना मुरारका, रिंपी रॉय घोष थीं.
प्रतिभागियों में नूतन सिंह, मिनी सहाय, दिव्या जायसवाल, सुमन राय जैन, नीतू, सोमानी, श्वेता साबू, मनीषा पोद्दर, विभा गौतम, रीता, पूजा, आंचल, खुशबू, नेहा, श्रद्धा, अंकिता, विनीता, श्रद्धा बागला, प्रियंबदा शुइली, माधुरी, काजल, रिंकी, रूपा, हेमलता, रुचि, सपना, संध्या आदि शामिल हुईं. संस्था की अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने बताया कि जेसीआइ उड़ान हमेशा महिलाओं की प्रतिभा को निखारने व सामने लाने का प्रयास करता है़ इस प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को अपने हुनर और खुद के लिए समय देने का मौका मिलेगा़
इनका रहा सहयोग : संस्था से अध्यक्ष दीप्ति बजाज, भावना काबरा, राखी जैन, वृंदा अग्रवाल, सारिका सिंह, मनीषा सोमानी, प्रीति मोहता, प्रियंका सरावगी, रेखा महेश्वरी सहित अन्य सदस्याें का सहयोग रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें