रांची : आपसी विवाद में हुई थी सौरभ भगत की हत्या

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में सौरभ कुमार भगत की हत्या मामले का लगभग खुलासा हो गया है़ हालांकि, बरियातू पुलिस का कहना है कि मामला खुलासा के करीब है़ जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है़ सभी ने में स्वीकार किया है कि अापसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 8:35 AM
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में सौरभ कुमार भगत की हत्या मामले का लगभग खुलासा हो गया है़ हालांकि, बरियातू पुलिस का कहना है कि मामला खुलासा के करीब है़ जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है़ सभी ने में स्वीकार किया है कि अापसी विवाद में सौरभ की हत्या हुई थी़ बताया जाता है कि जिस कमरे में सौरभ की हत्या की गयी है, वहां से भारी मात्रा में नशे के सामान बरामद किया गया.
कमरे को देख कर लगता है कि सौरभ के साथ आये युवकों ने नशा किया और फिर विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी. गौरतलब है कि शुक्रवार रात बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी, एदलहातू के अाराधना सिंह लेन के निर्माणधीन मकान में सौरभ की ईंट से कूच कर कर हत्या दी गयी थी़ सौरभ चिरौंदी के पोखर टोली का निवासी था़ उसकी मां बिरसमणि देवी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी़ एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था.
उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कुछ आरोपी फरार हैं, जिसकी अरेस्टिंग के लिए छापेमारी हो रही है.
लापता की जानकारी मां ने दी थी:सौरभ की मां जो कि सरकारी स्कूल में टीचर हैं, उन्होंने फोन पर पुलिस को बताया था कि सौरभ घर नहीं लौटा है. इसके बाद बरियातू पुलिस ने खोजबीन शुरू की. कुछ लोगों से पता चला कि सौरभ की बाइक एदलहातु के पास है. बाइक बरामद करने के बाद पुलिस ने सौरभ की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सुबह में उसका शव एक अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version