रांची : लालपुर में एक सप्ताह से की जा रही अनियमित जलापूर्ति
रांची : लालपुर क्षेत्र के लोगों ने पिछले एक सप्ताह से अनियमित जलापूर्ति की शिकायत की है. लोगों का कहना है लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, नगरा टोली समेत आसपास के अन्य मोहल्लों में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जलापूर्ति का कोई समय नहीं है. पानी की सप्लाई होती भी है, […]
रांची : लालपुर क्षेत्र के लोगों ने पिछले एक सप्ताह से अनियमित जलापूर्ति की शिकायत की है. लोगों का कहना है लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, नगरा टोली समेत आसपास के अन्य मोहल्लों में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
जलापूर्ति का कोई समय नहीं है. पानी की सप्लाई होती भी है, तो 10 मिनट में ही बंद कर दी जाती है. कई बारदेर रात पानी आता है. वहीं, कई बार दो-तीन दिनों तक पानी नहीं आ रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर बूटी जलागार के अभियंता ने अनियमित सप्लाई की बात से इनकार किया. कहा कि केवल रुक्का से पानी नहीं मिलने पर ही जलापूर्ति बाधित हुई है.