रांची : 13 को होगा भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान, हर रोज मंदिर में जुट रही है भक्तों की भीड़

रांची : भगवान जगन्नाथ स्वामी सहित अन्य विग्रहों का नेत्रदान 13 जुलाई को किया जायेगा. शाम 4.30 बजे नेत्रदान के बाद भगवान को मंडप में लाया जायेगा. शाम पांच बजे स्तुति सहित अन्य अनुष्ठान के बाद भगवान की महाआरती की जायेगी. इसके बाद श्रद्धालु भगवान का दर्शन कर पायेंगे. इस दिन भगवान को पुआ सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 12:21 AM
रांची : भगवान जगन्नाथ स्वामी सहित अन्य विग्रहों का नेत्रदान 13 जुलाई को किया जायेगा. शाम 4.30 बजे नेत्रदान के बाद भगवान को मंडप में लाया जायेगा.
शाम पांच बजे स्तुति सहित अन्य अनुष्ठान के बाद भगवान की महाआरती की जायेगी. इसके बाद श्रद्धालु भगवान का दर्शन कर पायेंगे. इस दिन भगवान को पुआ सहित अन्य प्रसाद का भोग लगाया जायेगा अौर प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा.
14 जुलाई को रथ यात्रा निकाली जायेगी. सुबह भगवान की पूजा-अर्चना के बाद चार बजे उन्हें भात, दाल, सब्जी, खीर आदि का भोग लगाया जायेगा. महिला अौर पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है.
दोपहर 2.30 बजे विष्णु लक्षार्चना होगी. इसके समापन के बाद भगवान की आरती अौर प्रसाद वितरण के बाद शाम 4.30 बजे खींचा जायेगा. हजारों भक्त रथ खींचकर मौसीबाड़ी लायेंगे. यहां से भगवान को रथ से उतारकर मंदिर में विराजित किया जायेगा. इसके बाद उनकी पूजा-अर्चना कर आरती उतारी जायेगी अौर उन्हें पुआ अौर गुड़ का भोग लगाया जायेगा.
23 को घुरती रथ
23 जुलाई को घुरती रथ मेला है. इस दिन भगवान की वापसी मुख्य मंदिर में हो जायेगी. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित ब्रज भूषण नाथ मिश्र ने कहा कि सभी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. बुधवार से मंदिर परिसर रंग बिरंगे बल्बों से जगमगाने लगेगा. इधर, हर दिन काफी संख्या में भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए अा रहे हैं. भगवान के एकांत वास से जल्दी लौटने की कामना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version