22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचांग व कुरुंगा में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू, एसपी, सरायकेला-चाईबासा पुलिस कर रही कैंप

रांची : अति नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार खूंटी के दुरूह क्षेत्र कहे जानेवाले काेचांग व कुरुंगा में सुरक्षा बलों ने पूरी तैयारी के साथ दस्तक दे दी है. वहां पर उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के दौरान पांच महिलाआें के साथ गैंग रेप के फरार आरोपियों की धर-पकड़ का […]

रांची : अति नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार खूंटी के दुरूह क्षेत्र कहे जानेवाले काेचांग व कुरुंगा में सुरक्षा बलों ने पूरी तैयारी के साथ दस्तक दे दी है. वहां पर उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है.
इस अभियान के दौरान पांच महिलाआें के साथ गैंग रेप के फरार आरोपियों की धर-पकड़ का भी प्रयास पुलिस के स्तर से किया जायेगा. अभियान में सीआरपीएफ के अलावा उग्रवादियों से निपटने के लिए तैयार झारखंड पुलिस के एसटीएफ, जैप व जिला बल के जवान भी शामिल हैं.
फिलवक्त पीएलएफआइ का उग्रवादी बाजी समद उर्फ टकला (सरायकेला जिले के कुचाई का निवासी), नाेएल सांडी पूर्ति (चाईबासा जिले के बंदगांव का निवासी), बच्चा उर्फ पावर मुंडा, जुनास मुंडू (चाईबासा जिले का बंदगांव निवासी) और घटना का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला जॉन जोनास तिड़ू (खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के कुरुंगा गांव निवासी) अभी भी फरार है. इस मामले में फादर अल्फोंस आइंद, अजूब सांडी पूर्ति व आशीष लोंगो को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है़
गैंग रेप के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी का भी होगा प्रयास
जिदन गुड़िया है क्षेत्र में
जानकार बताते हैं कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ में दिनेश गोप के बाद नंबर दो कहे जाने वाला जिदन गुड़िया फिलवक्त कोचांग व कुरुंगा के क्षेत्र में ही अपने दस्ते के साथ मौजूद हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि भाकपा माओवादी का प्रमाणिक दस्ता भी क्षेत्र में है. हालांकि दस्ते की मौजूदगी के सवाल पर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है़
अभियान में केंद्रीय बल भी
खूंटी के कोचांग व कुरुंगा में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है़ अभियान में केंद्रीय बलों के साथ झारखंड पुलिस की टीम भी शामिल है़ इस दौरान पांच महिलाओं के साथ गैंग रेप के फरार आरोपियों की धर-पकड़ का भी प्रयास किया जायेगा.
आशीष बत्रा, आइजी अभियान सह प्रवक्ता, झारखंड
कोचांग में खूंटी एसपी सहित सरायकेला और चाईबासा के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं कैंप
खूंटी : अड़की प्रखंड के कोचांग, कुरूंगा व शारदा गांव में पुलिस कैंप सह समेकित विकास केंद्र खोले जाने के बाद एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा वहीं कैंप कर रहे हैं.
खूंटी के साथ-साथ सरायकेला व चाईबासा पुलिस के अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं. तीनों स्थानों में पुलिस के लिए मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा रही है़ जवानों के खाने-पीने व रहने का समुचित प्रबंध किया जा रहा है़ साथ ही क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में पुलिस को तैनात किया गया है़
पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार यहां से नक्सल विरोधी व पत्थलगड़ी को रोकने सहित अन्य समस्याओं को लेकर लगातार ऑपरेशन चलाया जायेगा़ इसके अलावा विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर भी प्रयास किया जायेगा़ इधर पुलिस की तैनाती के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में संशय की स्थिति है़
हालांकि पुलिस ग्रामीणों का भरोसा जीतने का प्रयास कर रही है़ जानकारी के अनुसार फिलहाल तीनों स्थानों में स्कूल भवनों में कैंप स्थापित किया गया है़ जिन स्कूलों में कैंप स्थापित किया गया है, उनको पहले ही दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है़ जिससे वहां के छात्र दूसरे स्कूलों में जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें