कैदी जेल में बना रहे हैं डिजाइनर राखी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी

रांची : बिरसा मुंंडा केंद्रीय कारा होटवार के महिला और पुरुष कैदी राखी, आर्टिफिसियल गहने, ब्राइडल, दूल्हे की ड्रेस, डिजाइनर कपड़े, लाह का कंगन व चूड़ी बना रहे हैं. इसके लिए झारक्राफ्ट जेल को एक आउटलेट(स्टोर) देगा़ यह स्टोर अोवरब्रिज के समीप खोला जायेगा़ इसमें जेल में बने सामानों के अलावा मोमबत्ती, पेंटिंग, चादर, खादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 6:27 AM
रांची : बिरसा मुंंडा केंद्रीय कारा होटवार के महिला और पुरुष कैदी राखी, आर्टिफिसियल गहने, ब्राइडल, दूल्हे की ड्रेस, डिजाइनर कपड़े, लाह का कंगन व चूड़ी बना रहे हैं. इसके लिए झारक्राफ्ट जेल को एक आउटलेट(स्टोर) देगा़ यह स्टोर अोवरब्रिज के समीप खोला जायेगा़ इसमें जेल में बने सामानों के अलावा मोमबत्ती, पेंटिंग, चादर, खादी के कपड़े और सिल्क के कपड़े उपलब्ध होंगे़ ये सारे सामान बाजार से काफी कम कीमत पर उस स्टोर पर उपलब्ध होंगे़ इस बार जेल के महिला कैदियों द्वारा बनाये गये 5000 डिजायनर राखी बेचने का लक्ष्य है़
स्वावलंबन संस्था कैदियों को दे रही ट्रेनिंग
स्वावलंबन नामक स्वयंसेवी संस्था महिला व पुरुष कैदियों को ट्रेनिंग दे रही है़ हरेक ट्रेड के लिए 20-20 कैदियों का समूह बनाया गया है़ इन सारी वस्तुओं को बनाने के लिए तीन समूह काम कर रहे हैं. ब्राइडल ड्रेस, लाह की चूड़ी, राखी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी महिला कैदियों द्वारा बनायी जा रही है़ वहीं, पुरुषों के लिए पुरुष कैदी डिजायनर कपड़े तैयार कर रहे हैं.
लालू ने खरीदा कैदियों द्वारा बुना सिल्क कपड़े का थान
होटवार जेल के कैदी सिल्क के कपड़े भी बुनते हैं. भारत सरकार के सौजन्य से यहां लूम लगे हुए हैं. इस लूम में शिल्क के कोकुन से शिल्क के कपड़े बुने जाते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जब इस जेल में बंद थे, तो उन्होंने कैदियों द्वारा बुने गये शिल्क का पूरा थान खरीदा था़ उन्होंने जेल के कर्मचारियों को बताया था कि बाजार से काफी अच्छा और सस्ता शिल्क हमें यहां मिला है़

Next Article

Exit mobile version