रांची :भूमि बिल के विरोध में 15 को प्रदर्शन
रांची आर्च डायसिस युवा संघ की बैठक में हुआ निर्णय रांची :रांची आर्च डायसिस युवा संघ ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 15 जुलाई को राजधानी की विभिन्न सड़कों पर एक घंटे के मौन प्रदर्शन करने की घोषणा की है़ यह प्रदर्शन दिन के 10 से 11 बजे तक कांटाटोली चौक से सर्जना चौक, […]
रांची आर्च डायसिस युवा संघ की बैठक में हुआ निर्णय
रांची :रांची आर्च डायसिस युवा संघ ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 15 जुलाई को राजधानी की विभिन्न सड़कों पर एक घंटे के मौन प्रदर्शन करने की घोषणा की है़
यह प्रदर्शन दिन के 10 से 11 बजे तक कांटाटोली चौक से सर्जना चौक, लोवाडीह से कांटाटोली चौक, सिंह मोड़ से हुलहुंडू चौक, प्रेमसंस मोटर्स से कांके चौक के बीच सहित अन्य जगहों पर किया जायेगा़ यह निर्णय सोमवार को एसडीसी सभागार, पुरुलिया रोड में हुई युवा संघ की बैठक में लिया गया़ यह निर्देश भी जारी किया गया है कि मौन प्रदर्शन सड़क के किनारे रहते हुए किया जायेगा, ताकि यातायात बाधित न हो़
पांच अगस्त को सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता : इस बात पर भी सहमति बनी कि विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में पांच अगस्त को रांची महाधर्मप्रांत के सभी पल्ली के युवाओं के लिए आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता होगी, जो संत अलबर्ट कॉलेज में दिन के नौ बजे से है़ बैठक में रांची महाधर्म प्रांतीय युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, शीतल रुंडा, आकाश मिंज, निश्चल लकड़ा, अभिषेक बाड़ा, सुमित, नवल, मुक्ति, सुरजीत, निखिल,श्वेता सहित सभी 34 पल्ली के युवा अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए़
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विपक्ष का धरना 16 को
रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी योजना एवं रणनीति समिति की बैठक सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.
समिति की ओर से भूमि अधिग्रहण कानून, किसानों की समस्याओं, बिजली की भयावह स्थिति, एचइसी द्वारा रैयतों की जमीन को गैरकानूनी रूप से राज्य सरकार के साथ एमओयू करने, सीएनटी/एसपीटी एक्ट को लेकर व सामाजिक सद्भावना को लेकर आंदोलन करने के लिए सुझाव दिये गये. 16 जुलाई को संपूर्ण विपक्ष की ओर से भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ राजभवन के समक्ष आयोजित महाधरना में बढ़-चढ़ कर हिस्सा होने का निर्णय लिया गया.
महाधरना में पूरे राज्य भर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे. राजधानी रांची के कांग्रेसजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 जुलाई को राजभवन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में बुलायी गयी है.
बैठक में योजना एवं रणनीति समिति के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, संयोजक डॉ सरफराज अहमद, सदस्य आलोक कुमार दुबे, अमिताभ रंजन, मुमताज अंसारी, राजीव रंजन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.