रांची : किसानों ने नयी तकनीक से खेती में सहयोग मांगा

कुलपति ने किसानों को आश्वस्त किया है कि विवि इस मामले में पूरा सहयोग करेगा बीएयू वैज्ञानिकों का दल गुरुवार को एकंबा गांव का दौरा करेगा रांची : कांके प्रखंड के एकंबा गांव के 15 किसानों ने बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ पी कौशल से मिल कर नयी तकनीक से खेती करने में विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 8:59 AM
कुलपति ने किसानों को आश्वस्त किया है कि विवि इस मामले में पूरा सहयोग करेगा
बीएयू वैज्ञानिकों का दल गुरुवार को एकंबा गांव का दौरा करेगा
रांची : कांके प्रखंड के एकंबा गांव के 15 किसानों ने बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ पी कौशल से मिल कर नयी तकनीक से खेती करने में विवि का सहयोग मांगा है.
ग्राम प्रधान बैद्यनाथ उरांव के नेतृत्व में किसानों ने कुलपति को कृषि की समस्याअों से अवगत कराया. किसानों ने कुलपति को खेती में कम उत्पादन एवं कम लाभ के बारे में बताया अौर आय बढ़ाने में उपयुक्त आधुनिक कृषि तकनीकों से खेती की जानकारी व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की मांग की.
कुलपति ने किसानों को आश्वस्त किया है कि विवि इस मामले में पूरा सहयोग करेगा. बीएयू वैज्ञानिकों का एक दल गुरुवार को एकंबा गांव का दौरा करेगा.
कुलपति ने किसानों से मोटा अनाज में मड़ुवा की खेती, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, सूकर पालन, मधुमक्खी पालन, कृषि वानिकी, बांस आधारित कुटीर उद्योग अौर इमली का प्रसंस्करण आदि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक अौर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की बात कही. बीएयू के आइसीएआर परियोजना समन्वयक डॉ एमएस मल्लिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में एकंबा गांव के 10 जनजातीय परिवार को जनजातीय उपयोजना के अधीन जोड़ा जायेगा.
किसानों की मांग पर कार्यक्रम के अधीन अौर भी किसानों को जोड़ा जायेगा. किसानों के दल में संदीप केरकेट्टा, राज टोप्पो, सुनील उरांव, रमेश उरांव, सुकरो टोप्पो, रीता बेग, शालिनी खलखो, राज उरांव, नवीन उरांव, कैलाश उरांव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version