रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नवजात शिशुओं की खरीद बिक्री तथा गर्भवती महिलाओं के शोषण जैसे कार्य में लगे स्वयंसेवी संस्थाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग पूरे राज्य में ऐसे स्वयंसेवी संस्थाओं की जांच करेगी तथा गलत कार्यों में लिप्त संस्थाओं को चिन्हित कर 15 अगस्त 2018 तक सरकार को रिपोर्ट देगी.
मुख्यमंत्री ने झारखण्ड मंत्रालय में झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग की समीक्षा बैठक करते हुए यह निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल शोषण एवं अनैतिक कार्यों में लिप्त कोई भी संस्था हो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा कि बारिकी एवं पूरी पारदर्शिता से जांच करें.
झारखण्ड राज्य समाज कल्याण बोर्ड की समीक्षा
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड राज्य समाज कल्याण बोर्ड की बैठक फिर से आहुत की जायेगी, जिसमें सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पारिवारिक विवादों से न केवल परिवार और समाज में अशांति आती है बल्कि देश को भी इसका नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि घरेलू झगड़े के निपटारे में समाज कल्याण बोर्ड अहम भूमिका निभाएं.