21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से ज्यादा है झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस

झारखंड में 11 निजी तकनीकी कॉलेज हैं, बंगाल में 70 से अधिक निजी कॉलेज रांची : झारखंड के तकनीकी संस्थानों की ट्यूशन फीस बंगाल के इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेजों की तुलना में अधिक है. झारखंड में सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेजों को छोड़ 11 निजी तकनीकी काॅलेज हैं. वहीं बंगाल में 70 से अधिक निजी इंजीनियरिंग काॅलेजों […]

झारखंड में 11 निजी तकनीकी कॉलेज हैं, बंगाल में 70 से अधिक निजी कॉलेज
रांची : झारखंड के तकनीकी संस्थानों की ट्यूशन फीस बंगाल के इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेजों की तुलना में अधिक है. झारखंड में सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेजों को छोड़ 11 निजी तकनीकी काॅलेज हैं. वहीं बंगाल में 70 से अधिक निजी इंजीनियरिंग काॅलेजों के साथ-साथ जाधवपुर विवि, भारतीय सांख्यिकी संस्थान, भारतीय सेरामिक्स संस्थान और अन्य सरकारी काॅलेज हैं.
प्रत्येक वर्ष बंगाल संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में तीन लाख से अधिक छात्र इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिले को लेकर परीक्षा देते हैं, जबकि झारखंड में ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 30 हजार से कुछ अधिक है.
झारखंड के राजकीय अभियंत्रण कॉलेज में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए जितना एडमिशन शुल्क लगता है, उससे थोड़ा अधिक यानी 24 सौ रुपये प्रत्येक वर्ष की दर से जाधवपुर विवि में इंजीनियरिंग (सामान्य) का शुल्क लिया जाता है. पश्चिम बंगाल अच्छे इंजीनियरिंग काॅलेजों में 10 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये सालाना शुल्क लिया जाता है.
वहीं झारखंड में राजकीय अभियंत्रण काॅलेजों में झारखंड कंबाइंड के तहत होनेवाले नामांकन में सामान्य छात्रों से प्रति सेमेस्टर 7700 रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों से 1925 रुपये लिये जाते हैं. निजी अभियंत्रण काॅलेजों में सबसे अधिक पेमेंट सीट के नाम पर 82800 रुपये का शुल्क लिया जाता है. राज्य में निजी अभियंत्रण काॅलेजों में सबसे कम शुल्क निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप का है, जिसका फीस मात्र 36 हजार रुपये है.
राज्य में डेवलपमेंट फीस के रूप में 26 सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक का फीस छात्रों से वसूला जाता है. यहां यह बताते चलें कि झारखंड में बीआइटी सिंदरी के अलावा दुमका, रामगढ़ और चाईबासा में सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज हैं. दुमका, रामगढ़ और चाईबासा के इंजीनियरिंग काॅलेज का संचालन टेक्नो इंडिया की तरफ से किया जाता है.
पश्चिम बंगाल में जाधवपुर विवि, वर्द्धमान विवि और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता में होनेवाली इंजीनियरिंग की पढ़ाई काफी सस्ती है. यहां आइआइटी खड़गपुर भी है, जिसका शुल्क बीटेक के लिए प्रतिवर्ष 67,100 रुपये लिया जाता है. भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता में एमइ और एमटेक का शुल्क 20 हजार रुपये है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सेरामिक्स का 10 हजार रुपये लिया जाता है. कोलकाता विश्वविद्यालय से होनेवाले बीटेक के लिए 3400 रुपये से कुछ अधिक शुल्क लिये जाते हैं. जाधवपुर विवि में अभियंत्रण के लिए 24 सौ रुपये सालाना फीस ली जाती है. कल्याणी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नादिया की फीस मात्र 9600 रुपये है.
गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड सेरामिक्स टेक्नोलॉजी कोलकाता का शुल्क 24 हजार रुपये सालाना है. जबकि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वर्द्धमान का शुल्क 55900 रुपये है. नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दुर्गापुर में बीटेक का शुल्क 49200 रुपये सालाना है.
झारखंड के काॅलेजों की फीस (रुपये में)
काॅलेज का नाम सरकारी फीसपेमेंट सीट फीस
चाईबासा काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग 7700 85000
दुमका काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग 7700 82800
रामगढ़ काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग 7700 77000
बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जमशेदपुर 66000 3300
डीएवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंट टेक्नोलाॅजी 52000 2600
गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी बोकारो 85300 4300
केके कालेज ऑफ इंजीनियरिंग, धनबाद 67600 3000
मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर 59910 3000
निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप 36 हजार 5000
रामचंद्र चंद्रवंशी ट्रस्ट पलामू 56300 2800
आरवीएस इंजीनियरिंग काॅलेज एंड टेक्नोलाॅजी जमशेदपुर 78600 3900
आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, रांची 54400 2600
सीआइटी रांची 52400 2600
राम गोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी कोडरमा 66900 3300

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें