16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सउदी अरब गये 15 मजदूरों के लौटने का मार्ग प्रशस्त, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के अनुरोध पर सीएम ने की पहल

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर झारखंड से सउदी अरब गये 15 मजदूरों के भारत लौटने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ सुनील कुमार बर्णवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमसी लूथर ने मुंबई के कैरियर लाइन एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि सभी मजदूरों […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर झारखंड से सउदी अरब गये 15 मजदूरों के भारत लौटने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ सुनील कुमार बर्णवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमसी लूथर ने मुंबई के कैरियर लाइन एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी कराएं. कैरियर लाइन एजेंसी के माध्यम से सउदी अरब गये मजदूरों ने शिकायत की है कि उन्हें पिछले आठ महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है और प्रताड़ित भी किया जा रहा है.
इन शिकायतों के बाबत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मजदूरों को वापस लाने में पहल करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विदेश मंत्रालय ने पहल कर कार्रवाई की.
श्री बर्णवाल ने बताया कि अभी और 25 मजदूर हैं, जिनके सउदी अरब भेजे जाने का रिकॉर्ड भारत सरकार के पास नहीं है. विदेश मंत्रालय द्वारा सउदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से आग्रह किया है कि इनके विषय में जानकारी प्राप्त कर इन्हें भारत सुरक्षित लाने की कार्रवाई की जाये.
सउदी अरब गये मजदूर : धनेश्वर महतो, बसंत महतो, सहदेव महतो, टिंकू महतो, सुरेंद्र महतो, महेंद्र महतो, दुलाल चंद महतो, महेंद्र महतो, रामेश्वर महतो, बाबूलाल महतो, इंद्रदेव महतो, मिथलेश महतो, जगलाल महतो, भगीरथ उर्फ भोला महतो तथा बालेश्वर महतो.
सीएम की अपील, पंजीकृत संस्था के माध्यम से ही प्राप्त करें रोजगार : मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि विदेशों में रोजगार देने वाली सही और पंजीकृत संस्था के माध्यम से ही रोजगार प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि अब राज्य में ही रोजगार के हर संभव अवसर उत्पन्न किये जा रहे हैं, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें