रांची : मदरसा के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता 29 को
रांची : शायर इमरान प्रतापगढ़ी मदरसा के छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. इसमें हर विषय को सम्मिलित किया जायेगा. इसका पहला राउंड हर प्रदेश में होगा. रांची में यह प्रतियोगिता खबर एक्सप्रेस उर्दू दैनिक व इमरान प्रतापगढ़ी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंजुमन […]
रांची : शायर इमरान प्रतापगढ़ी मदरसा के छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं.
इसमें हर विषय को सम्मिलित किया जायेगा. इसका पहला राउंड हर प्रदेश में होगा. रांची में यह प्रतियोगिता खबर एक्सप्रेस उर्दू दैनिक व इमरान प्रतापगढ़ी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंजुमन प्लाजा सभागार में 29 जुलाई को दिन के 10.30 बजे से होगी. राज्य के मदरसा के जो छात्र इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे मौलाना हैदर अली (मोबाइल नं 8804865891) एवं मुफ्ती अफरोज कासमी (मोबाइल नं 6202393716) से संपर्क स्थापित कर फॉर्म जमा कर सकते हैं.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पूरा होने के बाद प्रत्येक राज्य से एक छात्र का चयन किया जायेगा. इन चयनित छात्रों के बीच अगस्त के आखिरी सप्ताह में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जहां विजयी छात्रों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा.