रांची : लेवी से जुड़े दर्ज एक-एक मामले की जांच करेगा एनआइए
रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के हार्डकोर नक्सलियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. लेवी वसूली से जुड़े चतरा जिले के टंडवा और लावालौंग थाने में दर्ज एक-एक मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) करेगी. इसको लेकर प्रक्रिया तेज हो गयी है. एजेंसी ने चतरा पुलिस से दोनों केस […]
रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के हार्डकोर नक्सलियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है.
लेवी वसूली से जुड़े चतरा जिले के टंडवा और लावालौंग थाने में दर्ज एक-एक मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) करेगी. इसको लेकर प्रक्रिया तेज हो गयी है. एजेंसी ने चतरा पुलिस से दोनों केस के संबंध में दस्तावेज लिये हैं. जल्द ही केस को एजेंसी टेकओवर कर मामला दर्ज करेगी.
इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है़ टंडवा थाने में दर्ज कांड संख्या 02/16 की जांच एनआइए पहले से ही कर रही है. अब इस मामले में टंडवा थाने में दर्ज तीन मामले कांड संख्या 20/15, 29/15 व 169/15 को भी टेकओवर कर एनआइए कांड संख्या 02/16 में टैग कर संयुक्त रूप से जांच करेगी़