अमित शाह ने कहा, मीडिया के 1 ग्रुप के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा, जयंत सिन्हा ने कहा, अब बैकफुट पर नहीं होगी लड़ाई

सोशल मीडिया के योद्धाओं को अमित शाह ने किया संबोधित रांची : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कभी-कभी पार्टी के वरीय से लेकर नीचे तक के पदाधिकारियों से बात करने पर पता चलता है कि उनमें निराशा है. उनको लगता है कि सरकार का काम काज ठीक नहीं है. ऐसा एक ग्रुप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
सोशल मीडिया के योद्धाओं को अमित शाह ने किया संबोधित
रांची : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कभी-कभी पार्टी के वरीय से लेकर नीचे तक के पदाधिकारियों से बात करने पर पता चलता है कि उनमें निराशा है. उनको लगता है कि सरकार का काम काज ठीक नहीं है. ऐसा एक ग्रुप के कारण है. मीडिया के एक ग्रुप के कारण कार्यकर्ताओं में निराशा है. वह हमारे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. लेकिन, कार्यकर्ताओं को समझना चाहिए कि सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे निराश होने की जरूरत है. श्री शाह बुधवार को मयूरी प्रेक्षागृह में पार्टी के सोशल मीडिया के योद्धाअों को संबोधित कर रहे थे.
श्री शाह ने कहा कि अभी सारे चोर एकजुट हो गये हैं. हमारे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. सोशल मीडिया का भी एक ग्रुप हमारे खिलाफ लगा हुआ है. इसके कारण कार्यकर्ताओं ने निराशा है. लेकिन निराश होना ठीक नहीं है. इससे हमारे मन में भी शंका होती है. क्या हो गया है, जिसके कारण कार्यकर्ताओं में निराशा हो रही है. उसी दिन तय किया कि कार्यकर्ताओं से अलग-अलग संवाद किया जायेगा. इसी कारण हर तरह के कार्यकर्ता से संवाद कर रहा हूं
जो ताकतवर है, वही जीतेगा : श्री शाह ने कहा : सोशल मीडिया की ताकत के अाधार पर उनकी खबरों की सच्चाई जनता तक पहुंचायेंगे, तो हमारे खिलाफ अभियान नहीं चलेगा. वह जानते हैं कि जो ताकतवर है, वही जीतेगा. यह समझना होगा कि ताकतवर वही होता है, जिसमें फैलने की ताकत है. जिस दिन हम झारखंड की हर जनता तक पहुंच जायेंगे, उसी दिन हम ताकतवर हो जायेंगे. यह मजदूरी से संभव नहीं है. यह मेहनत से संभव है. मेहनत हमेशा प्लानिंग के साथ होती है.
श्री शाह ने कहा कि प्लानिंग तीन हिस्सों में बांट कर करना है. सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए डाटा से लबरेज रहना होगा. डाटा पर रिसर्च करना होगा तथा डाटा का एनालिसिस करना होगा. इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा. काम को रिस्ट्रक्चर करना होगा. प्रदेश में रिसर्च की टोली होनी चाहिए. डाटा को रोचक बनाना होगा. रोचक बनाने वाली एक टोली बनानी होगी.
भाड़े के टट्टू नहीं हरा सकते चेतक को
श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कई चेहरे नजर आये. हमारी पुरानी टीम से चंद्रबाबू नायडू गये, तो नीतीश बाबू हमारे साथ आ गये. जो लोग गये उनकी ताकत सामूहिक नहीं है.
सभी भाड़े के टट्टू हैं, वह हमारे चेतक से जीतना चाहते हैं. यहां के कार्यकर्ताओं को यह समझना होगा कि रघुवर-मोदी सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे शर्म आये. वे लोग क्या बात करेंगे जिन्होंने मधु कोड़ा की सरकार बनवायी थी. शराब पीकर वेश्यावृति करने वाले हमसे क्या सवाल पूछेंगे. हमने संवेदनशीलता के साथ निर्णायक सरकार चलायी है. आज एक भी गांव बिना बिजली का नहीं है. देश की सीमा की सुरक्षा हमने सफलता से किया है. हमें कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि भावनाओं से कुछ नहीं होता, परिश्रम से सफलता मिलती है.
अब बैकफुट पर नहीं होगी लड़ाई : जयंत सिन्हा
रांची : सोशल मीडिया के योद्धाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि आनेवाले समय में राजनीति मोबाइल पर होगी. कार्यक्रम का आयोजन सीएमपीडीअाइ के मयूरी हॉल में किया गया था. श्री सिन्हा ने कहा कि लोगों के दिलों को और चुनाव को जीतना है तो अधिक से अधिक लोगों को मोबाइल से जोड़ना होगा. अगर इस संघर्ष के सिपाही हैं तो सोशल मीडिया के महत्व को समझना होगा. सिपाही वही सफल होता है, जिसके पास प्लानिंग होती है. इसके लिए तीन एम की जरूरत है. सोशल मीडिया मसाला, मीडिया और मैनेजमेंट. अभी मैं मसाला बना हुआ हूं. कई लोग मेरे खिलाफ बोल रहे हैं.
वोट बैंक की राजनीति करने वालों को समझना चाहिए कि मैंने अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है. किसी दोषी का सम्मान नहीं किया है. मैं आज भी मानता हूं कि उस मामले के दोषी को सजा मिलनी चाहिए. चूंकि यह मामला सब ज्यूडिशियल था, इस कारण मैं बयान नहीं दे रहा था. अब यह लड़ाई बैकफुट में नहीं लड़ी जायेगी. राजनीतिक रोटी सेंकने वालों को नहीं चलने देंगे. चुनाव के अंतिम 60 दिनों में सोशल मीडिया की लड़ाई और तेज होगी. उसके लिए ज्यादा तैयारी की जरूरत होगी. यह मानना होगा कि आनेवाला चुनाव सोशल मीडिया से लड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >