रांची : मेडिका ने 22 लाख का बिल थमाया मरीज को
रांची : सीसीएल हजारीबाग के रहनेवाले किशोर पासवान को मेडिका ने 22 लाख का बिल थमाया है. परिजनों ने जब मरीज को अन्य अस्पताल रेफर करने की बात कही गयी, तो प्रबंधन पहले पैसा जमा करने की बात कर रहा है. परिजनों ने इसकी शिकायत ऑल इंडिया एससी-एसटी-बीसी एंप्लॉयज को-आॅर्डिनेशन काउंसिल को की है. काउंसिल […]
रांची : सीसीएल हजारीबाग के रहनेवाले किशोर पासवान को मेडिका ने 22 लाख का बिल थमाया है. परिजनों ने जब मरीज को अन्य अस्पताल रेफर करने की बात कही गयी, तो प्रबंधन पहले पैसा जमा करने की बात कर रहा है. परिजनों ने इसकी शिकायत ऑल इंडिया एससी-एसटी-बीसी एंप्लॉयज को-आॅर्डिनेशन काउंसिल को की है. काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजकिशोर पासवान ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों को अविलंब न्याय दिलाया जायेगा. सड़क दुर्घटना में किशोर पासवान के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके बाद इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया गया था.