जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद के 105 बच्चों को ले जा रहे थे तेलंगाना, रांची व बोकारो में उतारे गये
बालीडीह/रांची : जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद से तेलंगाना के खम्मम जिला ले जाये जा रहे 105 बच्चों को गुरुवार को बोकारो व रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया. बोकारो में 84 और रांची में 21 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इन बच्चों को एलेप्पी एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था. इनकी […]
बालीडीह/रांची : जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद से तेलंगाना के खम्मम जिला ले जाये जा रहे 105 बच्चों को गुरुवार को बोकारो व रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया. बोकारो में 84 और रांची में 21 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इन बच्चों को एलेप्पी एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था. इनकी उम्र छह से 18 वर्ष के बीच है.
खुफिया सूचना के बाद सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई : बताया जाता है कि सीडब्ल्यूसी को खुफिया विभाग से मानव तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद बोकारो स्टेशन पर सीडब्ल्यूसी, बालीडीह थाने की पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने दिन के करीब 12.30 बजे एलेप्पी एक्सप्रेस की तलाशी ली. बोगी एस तीन, पांच, छह और सात से 84 बच्चों को उतारा गया.
वहीं एक अन्य बोगी में सवार 21 बच्चों को रांची स्टेशन पर उतारा गया.बच्चों के साथ जा रहे हाफिज शमशेर अहमद, गुलाम अंसारी और मुस्लिम अंसारी से पूछताछ की जा रही है. इनके साथ मौजूद चार अन्य युवकों को भी ट्रेन से उतारा गया है. ये खुद को तमिलनाडु की किसी कंपनी का मजदूर बता रहे हैं. सीडब्ल्यूसी ने सभी बच्चों को आश्रयगृह में रखा है.
रांची में इटकी रोड स्थित आइटीआइ बस स्टैंड के समीप बालाश्रय में भी कुछ बच्चों को रखा गया है. बताया जाता है कि बच्चों को पढ़ाई के नाम पर तेलंगाना के खम्मम जिले के रोहरी नगर स्थित जामियातुल्ला रिबया मदरसा ले जाया जा रहा था. इस पूरी कार्रवाई को लेकर धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस को बोकारो स्टेशन पर 10 मिनट अतिरिक्त रोका गया.
जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद के हैं बच्चे, एलेप्पी एक्सप्रेस में सवार थे
बच्चों की तस्करी की सूचना थी. जांच की जा रही है कि जामताड़ा प्रशासन को इतने बच्चे साथ ले जाने की सूचित दी गया या नहीं. बच्चों को सीडब्ल्यूसी के साथ आश्रयगृह भेजा गया है. जांच चल रही है.
– कमल किशोर, इंस्पेक्टर, बालीडीह
बाल तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की गयी. परिजनों को ही बच्चे सौंपे जायेंगे. सभी का रेलवे टिकट है. अभी जांच चल रही है.
– डॉ विनय, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी