झारखंड ऊर्जा निगम के अकाउंट से 49 लाख की फर्जी निकासी

रांची : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जेबीभीएनएल) के सरकारी एकाउंट से फर्जी चेक के जरिये 49.90 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. अभियंता राजू महथा की लिखित शिकायत पर गुरुवार को डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, ऊर्जा निगम लिमिटेड का सरकारी एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 7:37 AM
रांची : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जेबीभीएनएल) के सरकारी एकाउंट से फर्जी चेक के जरिये 49.90 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. अभियंता राजू महथा की लिखित शिकायत पर गुरुवार को डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार, ऊर्जा निगम लिमिटेड का सरकारी एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक की डोरंडा शाखा में है. 11 जुलाई को नेट बैंकिंग के जरिये राजू महथा को रुपये की निकासी के संबंध में जानकारी मिली. जिन तीन चेक नंबर के जरिये रुपये की निकासी की गयी है, उन्हें किसी को भी जारी नहीं किया गया है.
राजू महथा ने इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक को भी दी. तब उन्हें पता चला कि सरकारी खाते के अंकित मोबाइल नंबर को बदल दिया गया है. यह काम राजू महथा की जानकारी के बगैर किया गया है. राजू महथा ने आरोप लगाया है कि इस काम में बैंक के पदाधिकारी और कर्मचारी की संलिप्तता हो सकती है.
फर्जी चेक से की गयी निकासी
चेक संख्या तिथि निकासी भुगतान हुआ
946260 09 जुलाई 20.00 लाख चंदन बुटिक
946261 07 जुलाई 18.17 लाख खाताधारी
946267 05 जुलाई 11.20 लाख खाताधारी

Next Article

Exit mobile version