Advertisement
रांची : रिम्स में इन सात नये पदों पर होगी नियुक्ति, मिली मंजूरी
शासी परिषद की 45वीं बैठक में कई प्रस्तावों को दी गयी मंजूरी रांची : शासी परिषद की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने की. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को स्वीकृत प्रस्तावों की जानकारी दी. श्री चंद्रवंशी ने बताया कि बरियातू थाना के लिए रिम्स की एकड़ जमीन की मांग की गयी थी. […]
शासी परिषद की 45वीं बैठक में कई प्रस्तावों को दी गयी मंजूरी
रांची : शासी परिषद की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने की. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को स्वीकृत प्रस्तावों की जानकारी दी. श्री चंद्रवंशी ने बताया कि बरियातू थाना के लिए रिम्स की एकड़ जमीन की मांग की गयी थी. शासी परिषद ने 50 डिसमिल जमीन देने पर स्वीकृति प्रदान कर दी है.
वहीं, 100 बेड पेइंग वार्ड के लिए प्रतिदिन 1000 रुपये शुल्क के तौर पर निर्धारण कर दिया गया है. पेइंग वार्ड में डॉक्टर, नर्सें भी जायेंगी. यहां निजी अस्पतालों की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा शासी परिषद ने विश्राम सदन के लिए भी 15 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दी है. साइकिल स्टैंड की जगह पर बनने वाले विश्राम सदन में बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी.
छात्रावास के लिए राशि स्वीकृत : स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी ने बताया कि शासी परिषद की बैठक में झारखंड राज्य भवन द्वारा 500 शैय्या वाले छात्र-छात्रावासों का जो छात्रवास बनवाये जा रहे हैं. उसमें प्राक्कलन को रिवाइज्ड किया गया है. छात्रावास के लिये 79 करोड़ 70 लाख 24 हजार 900 राशि स्वीकृत कर दी गयी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि छात्रावास को 2 अगस्त 2018 तक पूरा कर हैंडओवर करें. वहीं, चतुर्थ वर्गीय पद में बहाली के लिए कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी में संयुक्त आयुक्त स्वास्थ्य विभाग, अपर निदेशक व अधीक्षक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कर्मचारी संविदा पर बहाल किये जायेंगे.
अनुकंपा पर अब पांच प्रतिशत ही बहाल किये जायेंगे : स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले अनुकंपा पर बहाली सौ प्रतिशत की जाती थी, जिससे गुणवत्ता नहीं मिल पाती थी. अब गुणवत्ता को ठीक करने के लिए वित्त नियमावली के अनुसार अब पांच प्रतिशत ही बहाल किये जायेंगे. इमरजेंसी में भीड़ न लगे लोग बैठ सके इसके लिए वहां कुर्सियों का इंतजाम किया जायेगा.
येलो फीवर वैक्सीन के लिये अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर : येलो फीवर वैक्सीन के लिये अब लोगों को बाहर नहीं जाना होगा. सारी व्यवस्था थी केवल प्रशासनिक स्वीकृति नहीं हो पायी थी, जिसपर स्वीकृति दे दी गयी. 7 लाख 25 हजार 350 राशि भी स्वीकृति कर दी गयी है. जहां पहले डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट था, वहीं येलो वैक्सीन केंद्र खोला जायेगा.
आपने अब तक इन्हें सस्पेंड नहीं किया?
शासी परिषद की बैठक में रिम्स की एक नर्स को देखते ही स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे भड़क गयीं. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर साहब! आपने अभी तक इन्हें सस्पेंड क्यों नहीं किया है? उन्होंने नर्स से कहा कि तुम्हारी हरकतों से रिम्स की बदनामी हुई है. हड़ताल के दौरान जो 25 मौतें हुई हैं, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
ये निर्णय भी लिये गये – पूर्व में बना 500 बेड का गर्ल्स हॉस्टल 15 अगस्त तक होगा चालू – ट्रॉमा सेंटर को इस साल 15 नवंबर तक चालू कर दिया जायेगा – आइ हॉस्पिटल को 15 नवंबर तक चालू करने का निर्णय लिया गया – प्रशासनिक भवन को 15 सितंबर तक चालू करने का निर्णय लिया गया है – रिम्स स्टेडियम में विद्यार्थियाें व डॉक्टरों के लिये खुलेगा योगा सेंटर और जिम – आंतरिक वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति में जो बाधा थी उसे खत्म कर किया गया रिम्स किचन का विस्तार किया जायेगा.
बैठक में ये थे मौजूद : रिम्स शासी परिषद की बैठक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे, निदेशक रिम्स डॉ आरके श्रीवास्तव, सांसद रामटहल चौधरी, जेठा नाग, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, डॉ बीपी कश्यप, गिरिजाशंकर प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
रिम्स के सभी विभागों के भंडार पंजी 18 जुलाई तक दुरुस्त कर लें
रांची : रिम्स उपाधीक्षक संजय कुमार ने सभी विभागों से आग्रह किया है कि वे 18 जुलाई तक अपनी भंडार पंजी को दुरुस्त कर लें. क्योंकि, इसके बाद औचक निरीक्षण किया जायेगा. अगर निरीक्षण में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जायेगी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. उपाधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया है कि जिन विभागों में लिपिक नहीं हैं, वहां के विभागाध्यक्ष अपने स्तर से किसी कर्मचारी को जिम्मेदारी देंगे.
उपाधीक्षक ने सभी वार्ड के सिस्टर इंचार्ज को भी इस आशय का पत्र भेजा है. बताया गया कि रिम्स में तीन स्टॉक इंचार्ज हैं. उन्होंने कहा है कि सारे भंडार पंजी को दुरुस्त कर इसकी प्रति उपाधीक्षक को दी जायेगी. जो वो खुद अपने मास्टर पंजी से मिलान करेंगे.
रिम्स परिसर से निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण
रांची : रिम्स परिसर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रिम्स के मुख्य गेट के पास लगे ठेले व खोमचे वाले को हटाया. इस दौरान कुछ ठेलों को जब्त भी किया गया. दुर्गा मंदिर के पास लगे फल वालों को भी हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement