बीजीआर कंपनी के मैनेजर की गोली मार कर हत्या

भुरकुंडा : उरीमारी न्यू बिरसा में आउटसोर्सिंग का काम कर रही बीजीआर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोथुकुरू मल्लिकार्जुना (36) की गुरुवार को सेंट्रल सौंदा स्थित उनके आवास पीओ बंगला के सामने सरेशाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना रात 8.10 की है. अपराधियों ने मल्लिकार्जुना को कनपट्टी व कमर में दो गोली मारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 9:10 AM
भुरकुंडा : उरीमारी न्यू बिरसा में आउटसोर्सिंग का काम कर रही बीजीआर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोथुकुरू मल्लिकार्जुना (36) की गुरुवार को सेंट्रल सौंदा स्थित उनके आवास पीओ बंगला के सामने सरेशाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना रात 8.10 की है.
अपराधियों ने मल्लिकार्जुना को कनपट्टी व कमर में दो गोली मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद दो की संख्या में रहे अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर हवाई फायरिंग करते हुए पैदल ही मौके से भाग निकले. इधर, घटना के बाद मल्लिकार्जुना को तत्काल भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों की टोह में छापामारी शुरू कर दी. घटना की सूचना पर हेडक्वार्टर डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, सीसीएल बरका-सयाल के जीएम अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग भुरकुंडा अस्पताल पहुंचे व मामले की जानकारी ली. चर्चा है कि यह मामला रंगदारी व लेवी से जुड़ा हुआ है. घटना में क्षेत्र में कार्यरत अपराधी गुट व टीपीसी का नाम उछल रहा है.
मल्लिकार्जुना मूल रूप से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के रहने वाले थे. उन्होंने लगभग तीन माह पूर्व ही यहां प्रोजेक्ट मैनेजर का चार्ज लिया था. इसके पूर्व वे सिंगरौली एनसीएल में बीजीआर कंपनी में बतौर गैराज इंचार्ज कार्यरत थे. घटना के बाद बरका-सयाल क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इसके बाद न्यू बिरसा में बीजीआर कंपनी ने अपना कामकाज भी फिलहाल बंद कर दिया है.
शूटरों को कवर दे रहे थे चार अपराधी: शूटरों को चार अन्य अपराधी कवर दे रहे थे. घटना के वक्त अलग-अलग दिशा से आधा दर्जन से अधिक गोली चलने की बात सामने आ रही है. इस पूरी घटना को अंजाम देने में छह अपराधियों के शामिल होने की चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version