रांची : काला बिल्ला लगा कर काम करेगा दैनिक वेतन भोगी चालक संघ
रांची : वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चालक संघ के सदस्य मांगों के समर्थन में 16 से 18 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. सदस्यों ने कहा कि उनकी मांगों को प्रधान मुख्य वन संरक्षक नहीं मान रहे हैं, जिसके विरोध में हमलोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कहा कि […]
रांची : वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चालक संघ के सदस्य मांगों के समर्थन में 16 से 18 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. सदस्यों ने कहा कि उनकी मांगों को प्रधान मुख्य वन संरक्षक नहीं मान रहे हैं, जिसके विरोध में हमलोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कहा कि 19 को 24 घंटे का अनशन किया जायेगा. इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गयी तो 20 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी. संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह सचिव राजन लाल ने सभी सदस्यों से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया है .