महिलाओं को सिर्फ चार फीसदी ब्याज पर लोन

रांची : सरकार महिलाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केवल चार फीसदी ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है. व्यक्तिगत व्यवसाय के लिए महिलाएं दो लाख और सामूहिक व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण ले सकती हैं. ऋण हासिल करने के लिए स्थानीय शहरी निकाय से संपर्क किया जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 9:14 AM
रांची : सरकार महिलाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केवल चार फीसदी ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है. व्यक्तिगत व्यवसाय के लिए महिलाएं दो लाख और सामूहिक व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण ले सकती हैं. ऋण हासिल करने के लिए स्थानीय शहरी निकाय से संपर्क किया जा सकता है. बैंकों द्वारा भी लाभार्थियों की अनुशंसा शहरी निकायों को की जा सकती है.
योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर ऋण प्रदान किया जा रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम (सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम) के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केवल सात फीसदी की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.
ऋण वापसी का बेहतर रिकाॅर्ड रखनेवाले स्वयं सहायता समूहों और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनको ब्याज में तीन फीसदी की अतिरिक्त छूट देने का फैसला किया गया है. शहरी गरीबों को व्यक्तिगत स्वरोजगार कार्यक्रम, सामूहिक स्वरोजगार कार्यक्रम व स्वयं सहायता समूहों का बैंक लिंकेज कर शहरी गरीबों के लिए व्यक्तिगत और समूह में उद्यमों की स्थापना के लिए ब्याज सब्सिडी उपलब्ध करायी जा रही है.
निर्धारित अवधि में ऋण चुकता नहीं करने पर कर्जदारों को ब्याज मद में सात फीसदी राशि का भुगतान करने का प्रावधान किया गया है. योजना का लाभ उठाने के लिए शैक्षणिक योग्यता का कोई पैमाना नहीं है. नगर विकास विभाग की ओर से योजना की मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन किया जा रहा है. विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी निकायों को लाभुकों की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version