बरियातू : स्कूल की संचालिका व उसके बेटे की हत्या, गला दबा कर मारा गया
रांची में बरियातू के हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड स्कूल की संचालिका सह प्राचार्या आरती कुमारी (देवी) और उनके पुत्र रितेश कुमार (10) की अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार देर रात हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह नौकरानी ने बेडरूम में दोनों के शव पाये. पुत्र का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटका पाया गया. […]
रांची में बरियातू के हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड स्कूल की संचालिका सह प्राचार्या आरती कुमारी (देवी) और उनके पुत्र रितेश कुमार (10) की अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार देर रात हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह नौकरानी ने बेडरूम में दोनों के शव पाये. पुत्र का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटका पाया गया. वहीं, आरती कुमार का शव बेड के नीचे पड़ा था.
सूचना मिलने के बाद बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी, सीआइडी इंस्पेक्टर मो निहाल सहित एफएसएल व डॉग स्क्वाइड की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार, दोनों की हत्या गला दबा कर की गयी है. मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. आरती कुमारी के पति अधिवक्ता थे. इसी साल फरवरी में हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी. सूचना मिलने के बाद आरती के भाई राजकुमार पटना से पहुंचे हैं. राजकुमार पटना में व्यवसाय करते हैं.
लोगों ने पुलिस को किया फोन : बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह स्कूल खोलने के लिए बरियातू पहाड़ी के नीचे रहनेवाली नौकरानी रुखसाना खातून, आरती कुमारी के घर पहुंची. उसने घर का दरवाजा खुला पाया. आरती देवी या बच्चे का कुछ पता नहीं चल रहा था.
इसके बाद वह दोनों को खोजते हुए बेडरूम में गयी, तो रितेश कुमार का शव पंखे से लटका पाया. वह दौड़ कर बाहर आयी और चिल्लाने लगी. आरती देवी का शव पलंग के नीचे होने के कारण नहीं देख पायी. इसके बाद अगल-बगल के लोगों ने बरियातू पुलिस को फोन किया. बरियातू थाने के दारोगा सुनील कुमार, शंभु सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
घर का सामान बिखरा हुआ था
पुलिस ने आरती कुमारी के घर का सामान बिखरा पाया. घर में प्रवेश करते ही स्कूल का ऑफिस है, जहां रखे गये बड़े-बड़े गुलदस्ते टूटे पाये गये. बेडरूम की अलमारी खुली थी. पुलिस ने अाशंका जतायी है कि हत्या के पूर्व आरती कुमारी और अपराधियों के बीच हाथपाई भी हुई होगी. बचने के लिए वह बाहर की तरफ भाग रही होगी.
स्कूल के पास लग गयी भीड़
किंग लैंड स्कूल में वर्तमान में 150-200 बच्चे पढ़ते हैं. सुबह में अभिभावक अपने बच्चे को छोड़ने स्कूल पहुंचे थे. देखते ही देखते किंग लैंड स्कूल के सामने काफी भीड़ जमा हो गयी़ लोग घर में घुस कर शव देखने को बेताब थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को रोका.
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए रितेश के शव को लटकाया गया. स्कूल संचालिका का शव पलंग के नीचे पड़ा था. ऐसा लगता है कि गला दबा कर उनकी हत्या की गयी है. प्रथम दृष्टया यह संपत्ति विवाद लग रहा है. पुलिस साक्ष्य जुटा रही है़
– अनीश गुप्ता,एसएसपी