Advertisement
रांची : दो माओवादी और एक उग्रवादी पर एनआइए ने दर्ज करायी तीन प्राथमिकी
रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के दो और तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी के एक उग्रवादी के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को अलग-अलग तीन प्राथमिकी की है. प्राथमिकी दिल्ली शाखा में दर्ज की गयी है. पूर्व में तीनों मामले झारखंड के अलग-अलग थानों में दर्ज थे़ माओवादी मनोज पर कसेगा शिकंजा माओवादी […]
रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के दो और तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी के एक उग्रवादी के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को अलग-अलग तीन प्राथमिकी की है. प्राथमिकी दिल्ली शाखा में दर्ज की गयी है. पूर्व में तीनों मामले झारखंड के अलग-अलग थानों में दर्ज थे़
माओवादी मनोज पर कसेगा शिकंजा
माओवादी मनोज कुमार, पिता : बनवारी यादव के खिलाफ गिरिडीह जिले के डुमरी थाने में 22 जनवरी 2018 को कांड संख्या 06/18 दर्ज किया गया था. इस मामले को एनआइए ने टेकओवर कर कांड संख्या आरसी-21/18/एनआइए/डीएलआइ दर्ज किया है. मनोज मूल रूप से केसवारी, सरिया का निवासी है़
टीएसपीसी नक्सली कमलेश गंझू की बढ़ेगी परेशानी
टीएसपीसी नक्सली कमलेश गंझू, पिता : महावीर गंझू के खिलाफ एनआइए ने कांड संख्या आरसी-22/18/एनआइए/डीएलआइ दर्ज किया है़ इससे पूर्व कमलेश के खिलाफ चतरा के लावालौंग थाने में 14 अप्रैल 2017 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले को ही एनआइए ने टेकओवर किया है. इस मामले में पुलिस ने 36 लाख रुपये, एक एके-47, एक पिस्टल व 55 कारतूस बरामद किया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement