Advertisement
रद्द नहीं होंगी रिम्स पीजी की सीटें
रांची : मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया (एमसीआइ) ने रिम्स की पीजी सीटें खत्म नहीं करने का आश्वासन दिया है. पहले एमसीआइ ने रिम्स की सभी 198 सीटें रद्द करने की बात कही थी. शुक्रवार को दिल्ली में एमसीआइ की सचिव रीना नैयर के साथ स्वास्थ्य सचिव निधि खरे और रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव की […]
रांची : मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया (एमसीआइ) ने रिम्स की पीजी सीटें खत्म नहीं करने का आश्वासन दिया है. पहले एमसीआइ ने रिम्स की सभी 198 सीटें रद्द करने की बात कही थी. शुक्रवार को दिल्ली में एमसीआइ की सचिव रीना नैयर के साथ स्वास्थ्य सचिव निधि खरे और रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव की बैठक हुई, जिसमें यह भरोसा दिलाया गया है.
दरअसल, रिम्स प्रशासन ने एमसीआइ की वेबसाइट पर समय पर सारी जानकारी अपलोड नहीं की थी, जिससे एमसीआइ नाराज था.
बैठक के दौरान रिम्स निदेशक डॉ श्रीवास्तव ने रिम्स संबंधी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी. इधर, सचिव निधि खरे ने बताया कि अब चिंता की कोई बात नहीं है. बैठक में पीजी सीटों के अलावा रिम्स में एमबीबीएस की 250 करने पर भी विचार किया गया. भारत सरकार ने पहले ही इस पर सहमति दे दी है.
अब एमसीआइ की टीम रिम्स का निरीक्षण करने आयेगी. निरीक्षण शुल्क के मद में झारखंड की अोर से शुक्रवार को तीन लाख रुपये एमसीआइ में जमा कराये गये. गौरतलब है कि रिम्स ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में ज्यादा सीटों पर पढ़ाई शुरू करने की अनुमति के लिए आवेदन दिया हुआ है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान रिम्स में एमबीबीएस की 150 सीटों पर नामांकन लिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement