रांची : निर्मल हृदय में 2015 से बंद है एडॉप्शन

रांची : निर्मल हृदय केंद्र की सुपीरियर सिस्टर मारी डियान ने कहा कि 2015 से संस्था में एडॉप्शन बंद है. लोगों के लगातार आने-जाने से यहां मरीजों की देखभाल में दिक्कत हो रही है. एक रिम्स में है, जिसका ऑपरेशन होनेवाला है़ कुल 71 लोग हैं, जिनमें बेसहारा वृद्ध व दिव्यांग भी है़ं निर्मल हृदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:04 AM
रांची : निर्मल हृदय केंद्र की सुपीरियर सिस्टर मारी डियान ने कहा कि 2015 से संस्था में एडॉप्शन बंद है. लोगों के लगातार आने-जाने से यहां मरीजों की देखभाल में दिक्कत हो रही है. एक रिम्स में है, जिसका ऑपरेशन होनेवाला है़ कुल 71 लोग हैं, जिनमें बेसहारा वृद्ध व दिव्यांग भी है़ं निर्मल हृदय की कर्मचारी अनिमा इंदवार की बातों से लगता है कि बच्चे की डिलीवरी के दिन ही अस्पताल की गार्ड मधु देवी, उसके और बच्चे की मां के बीच बच्चा बेचने पर सहमति बन गयी थी.
सिस्टर ने अनिमा को बच्चा सीडब्ल्यूसी को देने के लिए कहा था, जिसे उन्होंने नहीं दिया़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मीडिया में आ रहा है कांके में हमारी काफी जमीन है, पर वहां हमारी कोई जमीन नहीं है़

Next Article

Exit mobile version