रांची : पूर्व उग्रवादी सांडे मुंडा पर फायरिंग को लेकर केस

बीजीआर कंपनी के मैनेजर हत्याकांड में एसआइटी का गठन करें एसपी : डीजीपी हजारीबाग रेंज के डीआइजी व एसपी को भी मामले में कार्रवाई करने को कहा रांची : सयाल स्थित बीजीआर कंपनी के मैनेजर मलिकार्जुन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में डीजीपी डीके पांडेय ने रामगढ़ एसपी ए. विजयालक्ष्मी को एसआइटी बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:14 AM
बीजीआर कंपनी के मैनेजर हत्याकांड में एसआइटी का गठन करें एसपी : डीजीपी
हजारीबाग रेंज के डीआइजी व एसपी को भी मामले में कार्रवाई करने को कहा
रांची : सयाल स्थित बीजीआर कंपनी के मैनेजर मलिकार्जुन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में डीजीपी डीके पांडेय ने रामगढ़ एसपी ए. विजयालक्ष्मी को एसआइटी बनाकर जांच करने को कहा है.
जांच के दौरान एटीएस, एफएसएल, सीआइडी, डॉग स्कवायड का भी उपयोग करने को कहा गया है. वहीं हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज को कहा है कि वे कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. साथ ही उन्हें घटनास्थल का दौरा कर पूरे प्रकरण को सुपरवाइज करने का निर्देश दिया है. जिस एरिया में घटना हुई है, वहां का कॉल डंप निकालने का भी निर्देश डीजीपी ने दिया है़
श्री पांडेय ने वांटेड अपराधियों की धर-पकड़ के लिए रामगढ़ के साथ ही हजारीबाग जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा है. इसके अलावा जिले के डीएसपी और इंस्पेक्टरों को भी घटना वाले क्षेत्र में रात में कैंप करने का निर्देश दिया है.
सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में कार्रवाई सुनिश्चित करें हजारीबाग एसपी : चर्चित गैंगेस्टर सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में कार्रवाई सुनिश्चित कराने का भी आदेश डीजीपी ने हजारीबाग एसपी पटेल मयूर कन्हैयालाल को दिया है. उन्होंने कहा है कि मामले में जो भी अपराधी गिरफ्त से दूर हैं, उनको पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलायें.

Next Article

Exit mobile version