17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबूतरखाना बना दिया है… तोड़ो… तुरंत पूरा काम रोको

पुराना जेल में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा स्मृति पार्क की स्थिति देख बिफरे सीएम, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार शाम पुराना जेल में बन रहे बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे. पार्क का निर्माण देख मुख्यमंत्री नाराज हो गये. बोले : पूरा कबूतरखाना बना कर रख दिया है. कौन ठेकेदार काम कर […]

पुराना जेल में निर्माणाधीन बिरसा मुंडा स्मृति पार्क की स्थिति देख बिफरे सीएम, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार शाम पुराना जेल में बन रहे बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे. पार्क का निर्माण देख मुख्यमंत्री नाराज हो गये. बोले : पूरा कबूतरखाना बना कर रख दिया है.
कौन ठेकेदार काम कर रहा है. तुरंत पूरा काम बंद कराओ. निर्माण करनेवाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करो. मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि से कहा : मैंने कहा था कि पार्क में वीर शहीदों का प्रतिमाएं लगाओ. कट आउट लगाओ. भोपाल में इस तरह का काम हुआ है. देख कर आने को कहा था. लेकिन, किसी ने कुछ नहीं किया. पूरे पार्क को मुर्गीखाना बना दिया है. जुडको के अधिकारी पार्क का नक्शा दिखाने मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा : कुछ नहीं देखना है. पूरा काम खराब कर दिया और अब नक्शा दिखा रहे हो.
गाइड लाइन के अनुसार नहीं बना पार्क : सीपी सिंह
मुख्यमंत्री के लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा : नगर विकास विभाग की समीक्षा के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी की बात आयी थी. उसी क्रम में मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क चलने की इच्छा जतायी. यहां आने के बाद पता चला कि पार्क गाइड लाइन के अनुरूप नहीं बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं.
पैदल ही जेल तालाब की ओर निकल पड़े मुख्यमंत्री
नाराज मुख्यमंत्री पैदल ही पार्क से बाहर निकल गये. सड़क पार कर वे जेल तालाब पहुंचे. यहां कदम रखते ही मुख्यमंत्री को कचरे का ढेर नजर आया. इस पर वे भड़क गये, बाले : यही सफाई है? गंदगी के कारण कोई तालाब और पार्क नहीं आना चाहता है. तालाब के चारों ओर की गयी चहारदीवारी को देख कर मुख्यमंत्री बोले : यह क्या काम है. तालाब में पानी कहां से आयेगा. चहारदीवारी तोड़ो. पूरी सफाई कराओ. योजना बनाकर बोटिंग जल्दी शुरू कराओ. यहां पैडल बोट चलना चाहिये.
बाहर निकलने के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क की चहारदीवारी देख कर अधिकारियों से कहा : यह क्या कर दिया है? एक जेल पहले से अंदर है. दीवार उठा कर दूसरा जेल बना दिया. बाउंड्री वाल हटाओ. फिर मुख्यमंत्री वहां मौजूद मीडिया से बात किये बिना ही गाड़ी में बैठ कर निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें