मामले की जांच जारी, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : कंचन सिंह

रांची : मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बच्चा बेचे जाने के मामले में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. इसलिए फिलहाल यही कहा जा सकता है कि मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने संकेत भी दिया कि अगर सीडब्ल्यूसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 2:15 AM
रांची : मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बच्चा बेचे जाने के मामले में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. इसलिए फिलहाल यही कहा जा सकता है कि मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने संकेत भी दिया कि अगर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों का क्रियाकलाप सही नहीं पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
इधर, जिला प्रशासन द्वारा जांच के दौरान यह मामला सामने आया कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी में सीडब्ल्यूसी को भी पूरी जांच नहीं करने दी जाती थी, लेकिन इस बारे में सीडब्ल्यूसी की ओर से न तो जिला प्रशासन को ही जानकारी दी गयी और न ही विभाग को.
दस्तावेज मांगेगा जिला प्रशासन : अब जिला प्रशासन जांच के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी से जुड़े दस्तावेज की मांग करेगा. कंचन सिंह का कहना है कि चैरिटी से जब्त दस्तावेज की शुरुआत सीरियल नंबर-818 से है. ऐसे में जाहिर है कि सीरियल नंबर 1 से 817 तक अन्य रजिस्टर में दर्ज होगा. इसलिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी से जांच के लिए सारे दस्तावेजों की मांग होगी़
सभी शेल्टर होम के खिलाफ होगी कार्रवाई : जिला प्रशासन द्वारा रांची के 17 बालगृह व एक नारी निकेतन की जांच 23 और 29 जून को की गयी थी. इसमें मिशनरीज ऑफ चैरिटी सहित चार अन्य संस्था के शेल्टर होम में भी कई गड़बड़ी सामने आयी है. सभी शेल्टर होम के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई की तैयारी शुरू कर चुका है. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह का कहना है कि जिन शेल्टर होम में गड़बड़ियां पायी गयी हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा.
मिशनरियों को सेवा से मतलब नहीं: सिंह
रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मिशनरी द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उसका सेवा से कोई लेना देना नहीं है. बल्कि उनका एकमात्र एजेंडा धर्मांतरण करना है. ये भोले-भाले आदिवासियों को जाल में फंसाते हैं और धर्मांतरण कराते हैं. श्री सिंह शनिवार को बड़ा तालाब के पास पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि मिशनरियों के कारण ही खूंटी में पांच महिलाओं के साथ रेप की घटना हुई.
बच्चा बेचने का मामला इस बात को साबित करती है कि मिशनरी पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनके बीच मानवता नहीं रह गयी है. आज इन मिशनरियों के कार्यों की जांच किये जाने की जरूरत है. अगर निष्पक्षता से जांच की जाये, तो जनता के सामने दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जायेगा.
सीबीआइ जांच कराये सरकार: डॉ सुमन
रांची. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (बिहार-झारखंड) डॉ सुमन ने कहा है कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी रांची में नित्य हो रहे खुलासे और बच्चा बेचने व कुंवारी बालिकाओं का प्रसव करा कर अनैतिक कामों को अंजाम देने वाले मिशनरियों का असली रूप उजागर हो रहा है.
डॉ सुमन ने कहा कि सेवा की आड़ में देश में संचालित सभी मिशन संस्थाओं की गतिविधियों की गहन पड़ताल करने की जरूरत है. अभी सिर्फ रांची में ही बच्चा बेचने की घटना उजागर हुई है.पूरी संभावना है दूसरे राज्यों में भी ऐसे असामाजिक कार्य किये जाते होंगे. डॉ सुमन ने कहा कि जागरण मंच सरकार से मांग करती है कि, मिशन की सभी गतिविधियों की सीबीआइ जांच करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version