ईसाई समुदाय का भयादोहन कर रही है सरकार: महासंघ

रांची : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ईसाई समुदाय का भयादोहन कर रही है. शनिवार को गोस्सनर कंपाउंड स्थित एचआरडीसी सभागार में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की, महासचिव विनय केरकेट्टा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिर्की व अन्य ने कहा कि दुमका में धर्म प्रचारकों की गिरफ्तारी गलत है़ संविधान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 2:16 AM
रांची : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ईसाई समुदाय का भयादोहन कर रही है. शनिवार को गोस्सनर कंपाउंड स्थित एचआरडीसी सभागार में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की, महासचिव विनय केरकेट्टा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिर्की व अन्य ने कहा कि दुमका में धर्म प्रचारकों की गिरफ्तारी गलत है़
संविधान में धर्म प्रचार की अनुमति है़ उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून को जनहित में वापस लेने की भी मांग की़ धर्मांतरित ईसाइयों को एसटी आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि यह जाति के आधार पर दिया गया है़ धर्म बदलने से जाति नहीं बदल जाती़ राज्य सरकार असंवैधानिक बात कर रही है़ मिशनरीज ऑफ चैरिटी प्रकरण में कहा कि सरकार इस मामले में अमानवीय रुख अपना रही है़ बच्चे पालने वालों से बच्चे छीने गये़ यदि कोई खामी थी, तो पहले कानूनी पक्ष पूरा किया जाता़ सिर्फ एफआइआर के आधार पर बच्चा छीन लेना अमानवीय है़ सिर्फ एक घटना से मिशनरीज ऑफ चैरिटी जैसी विश्व प्रसिद्ध संस्था को बदनाम करना उचित नहीं है़
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर रविवार, 15 जुलाई को राजभवन के समक्ष व अन्य स्थानों पर दिन के दस बजे से प्रदर्शन किया जायेगा़ इस अवसर पर विमल जॉन खेस, साइमन बारला, सुफल टोप्पो, प्रकाश नंदी, कुंदन खलखो, बसंत सुरीन व अन्य भी मौजूद थे़
सुजाता चौक से सिरमटोली व कांटाटोली होते हुए लालपुर चौक तक बनायेंगे मानव श्रृंखला : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ युवा कमेटी के बैनर तले रविवार को राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल, आरक्षण व अन्य मुद्दों को लेकर मानव शृंखला बनायी जायेगी और मौन विरोध प्रदर्शन किया जायेगा़
यह मानव शृंखला सुजाता चौक से सिरमटोली चौक, बहुबाजार, कांटाटोली व डंगरा टोली चौक होते हुए लालपुर चौक तक बनायी जायेगी़ दिन के 10 से 11 बजे तक चलने वाले इस विरोध प्रदर्शन में लोग तख्तियां लेकर सड़क के किनारे कतारबद्ध खड़े रहेंगे़ यह जानकारी कुलदीप तिर्की, अलबिन लकड़ा, विकास तिर्की, अभिषेक बाड़ा, लुइस बाड़ा ने दी़

Next Article

Exit mobile version