हाइ टेंशन तार की चपेट में आयी यात्री बस जली, कंडक्टर की मौत

अमड़ापाड़ा : हाइटेंशन तार की चपेट में आने से कृष्णा रजत यात्री बस शनिवार को अमड़ापाड़ा के पोखरिया रोड में धू-धू कर जलने लगी. हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी. ड्राइवर सहित यात्री बस से निकलने में सफल रहे. हालांकि कई यात्री घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 2:36 AM
अमड़ापाड़ा : हाइटेंशन तार की चपेट में आने से कृष्णा रजत यात्री बस शनिवार को अमड़ापाड़ा के पोखरिया रोड में धू-धू कर जलने लगी. हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी. ड्राइवर सहित यात्री बस से निकलने में सफल रहे. हालांकि कई यात्री घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में चल रहा है. बस में करीब 30-40 लोग सवार थे. हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीपीओ मुख्यालय अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ महेशपुर शशि प्रकाश, अमड़ापाड़ा बीडीओ रोहित सिंह, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी सुकुमार टुडू घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायलों का हाल जाना. उन्होंने बताया कि हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लग गयी. यात्री गाड़ी से निकलने में सफल रहे, लेकिन कंडक्टर गाड़ी से नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौके मौत हो गयी.