रांची : झाविमो नेता व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि सरकार कुछ खास समुदाय को टारगेट कर रही है़ चुनाव में लाभ लेने के लिए राजनीति कर रही है़
सरकार माहौल खराब करने में लगी है़ अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान कर दहशत फैलाने की कोशिश हो रही है़ सरकार जांच से पहले संस्थाओं पर आरोप लगा रही है़ श्री तिर्की रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि बिना जांच-पड़ताल के मिशनरी ऑफ चैरिटी पर आरोप लगाया जा रहा है़
पहले कहा गया कि 280 बच्चे गायब हुए है़ं फिर सरकार के अधिकारी ने ही कहा कि चार बच्चे गायब हुए हैं, इसमें तीन बच्चे मिल गये है़ं सरकार को पहले जांच करनी चाहिए, उसके बाद आरोप लगाना चाहिए़ सरकार चाहे तो सीबीआइ से जांच करा ले़ भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ पार्टी सड़क पर उतरेगी़ मौके पार्टी नेता राजीव रंजन मिश्रा और सरोज सिंह भी मौजूद थे़