रांची : सिटी बस चलवाने के लिए रांची नगर निगम ने आठवीं बार निकाला टेंडर
रांची : शहर के 66 सिटी बसों के परिचालन के लिए रांची नगर निगम ने लगातार आठवीं बार टेंडर निकाला है. निगम द्वारा निकाले गये टेंडर में तहत वैसे लोग ही इस टेंडर में भाग ले सकते हैं, जिनके पास कम से कम पांच बसें हों. पिछले तीन साल में उनका टर्नओवर 50 लाख कम […]
रांची : शहर के 66 सिटी बसों के परिचालन के लिए रांची नगर निगम ने लगातार आठवीं बार टेंडर निकाला है. निगम द्वारा निकाले गये टेंडर में तहत वैसे लोग ही इस टेंडर में भाग ले सकते हैं, जिनके पास कम से कम पांच बसें हों.
पिछले तीन साल में उनका टर्नओवर 50 लाख कम से कम रहा हो. इसके अलावा बस परिचालन का कम से कम पांच साल का अनुभव रहा हो. बस परिचालन करने के इच्छुक लोगों से एक अगस्त तक आवेदन मांगा गया है.
जिन बसों के परिचालन के लिए नगर निगम ने आठवीं बार टेंडर निकाला है, वे पिछले छह माह से बकरी बाजार स्टोर, सरकारी बस स्टैंड व शहर के अन्य जगहों पर खड़ी हैं.
निगम ने वर्तमान में इन बसों के परिचालन का कार्य कुछ निजी ड्राइवरों को इस शर्त पर सौंपा है कि वे प्रतिदिन 600 रुपये निगम को जमा करेंगे. हालांकि, ड्राइवरों को सौंपने के बाद भी प्रतिदिन 66 बसों में से मात्र 10-15 बसें ही शहर के सड़कों पर निकल रही है.