रांची : कांटाटोली रूट पर आज से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, फ्लाइओवर निर्माण की रफ्तार हुई तेज, भारी वाहनों का प्रवेश बंद
कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य सोमवार से तेज हो जायेगा. इसके साथ ही इस रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बदल जायेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पुख्ता तैयारियां की हैं. वाहनों के परिचालन को सामान्य बनाये रखने के लिए कांटाटोली चौक पर और इससे जुड़ी सड़कों पर पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किये […]
कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य सोमवार से तेज हो जायेगा. इसके साथ ही इस रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बदल जायेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पुख्ता तैयारियां की हैं.
वाहनों के परिचालन को सामान्य बनाये रखने के लिए कांटाटोली चौक पर और इससे जुड़ी सड़कों पर पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे. हालांकि, रथयात्रा मेला और विधानसभा सत्र के कारण ट्रैफिक पुलिस के जवानों की संख्या जरूरत के हिसाब से कम हो सकती है, लेकिन उसके बाद जितनी आवश्यकता होगी, जवान तैनात कर दिये जायेंगे.
रांची : ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने रविवार को बताया कि सोमवार से कांटाटोली रूट की यातायात व्यवस्था में बदल जायेगी. इसके बाद इस रूट पर भारी वाहनों (ट्रक और बस) का प्रवेश बंद हो जायेगा. कोकर, नामकुम, डंगराटोली और बहूबाजार से कांटाटोली की ओर आनेवाले बड़े वाहनों को वैकल्पिक रूट की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि स्कूल बसें और सिटी बसें पूर्व की तरह इसी रूट से गुजरेंगी. वहीं, छोटे चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन और ऑटो के रूट में भी बदलाव नहीं किया गया है. इन वाहनों के आवागमन के लिए निर्माणाधीन फ्लाइओवर के दोनों ओर लेन बनायी गयी है.
श्री सिंह ने बताया कि सुजाता चौक की ओर से आनावाले ऑटो पहले की तरह बहूबाजार से कर्बला चौक मिशन चौक, ईस्ट जेल रोड होते हुए कचहरी की ओर जायेंगे. जबकि कचहरी की ओर से आनेवाले ऑटो लालपुर चौक, डंगरा टोली, कांटाटोली चौक होते हुए स्टेशन रोड व सुजाता चौक की अोर जायेंगे.
फ्लाइओवर के पिलर निर्माण के समय डायवर्ट किया जा सकता है रूट
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पुल के पिलर निर्माण के समय ड्रिल किया जायेगा, उस समय वाहनों के परिचालन में कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है.
जैसे ही समस्या उत्पन्न होगा, रूट डायवर्ट कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा. यदि ज्यादा समस्या उत्पन्न हुई तो पुराना रूट कोकर से लालपुर, प्लाजा चौक, मिशन चौक होते हुए वाहनों को भेजा जायेगा. सुजाता चौक से मेन रोड व बहूबाजार की ओर पुरानी व्यवस्था के तहत डायवर्ट किया जायेगा. ट्रैफिक एसपी का मनाना है कि जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता, उक्त रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती में भी बढ़ोतरी कर दी जायेगी.
सोमवार से कांटाटोली चौक और इससे जुड़े रूट पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी जायेगी. एक-दो दिन बाद इस व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी. यदि किसी तरह की समस्या आयेगी, तो व्यवस्था में कुछ बदलाव किया जायेगा अन्यथा नहीं. जैसे-जैसे समस्या उत्पन्न होगी, उसका निदान किया जायेगा.
संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी
भारी वाहनों के लिए ये होगा वैकल्पिक रूट
नामकुम की ओर आनेवाली यात्री बस टाटा रोड की ओर से खादगढ़ा बस स्टैंड में प्रवेश करेंंगी. टाटाकी ओर से रांची आनेवाले भारी वाहनों को नामकुम से टाटीसिलवे होकर खेलगांव होते हुए हजारीबाग की ओर निकलना होगा. टाटा की ओर से डालटेनगंज की ओर जानेवाली यात्री बसें रिंग रोड से इटकी रोड स्थित आइटीआइ बस स्टैंड की ओर आयेंगी.