Advertisement
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, 21 जुलाई तक चलेगा
रांची : झारखंड विधानसभा का माॅनसून सत्र 16 जुलाई से आरंभ होगा. 21 जुलाई तक चलनेवाले इस सत्र में छह कार्य दिवस हैं. पहले दिन राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणिकृत प्रतियों को सभा पटल पर रखा जायेगा. शोक प्रस्ताव भी लाया जायेगा. 17 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. 18 जुलाई को […]
रांची : झारखंड विधानसभा का माॅनसून सत्र 16 जुलाई से आरंभ होगा. 21 जुलाई तक चलनेवाले इस सत्र में छह कार्य दिवस हैं. पहले दिन राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणिकृत प्रतियों को सभा पटल पर रखा जायेगा.
शोक प्रस्ताव भी लाया जायेगा. 17 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. 18 जुलाई को प्रश्नकाल के अलावा अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा. 19 व 20 जुलाई को पहली पाली में प्रश्नकाल और राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य होंगे. 21 जुलाई को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य व गैर सरकारी सदस्यों के कार्य होंगे.
माॅनसून सत्र में हंगामा होने के आसार हैं. स्पीकर दिनेश उरांव ने पक्ष-विपक्ष के विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलायी थी, पर विपक्ष ने शामिल नहीं हो कर अपना इरादा बता दिया है. विपक्ष का तेवर भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर आक्रामक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement