मांडर : जहरीली मशरूम की सब्जी खाने से पांच लोग बीमार
मांडर : प्रखंड के पुनगी गांव में रविवार को घर की बाड़ी में निकले मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोग बीमार हो गये. इनमें एक महिला देवली लकड़ा (25 वर्ष) को खून की उल्टी हो रही थी. उसे कॉस्टेंट लिवंस अस्पताल मे भर्ती किया गया है. बताया […]
मांडर : प्रखंड के पुनगी गांव में रविवार को घर की बाड़ी में निकले मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोग बीमार हो गये. इनमें एक महिला देवली लकड़ा (25 वर्ष) को खून की उल्टी हो रही थी. उसे कॉस्टेंट लिवंस अस्पताल मे भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि देवली लकड़ा के घर में ही रविवार की दोपहर बाड़ी में निकले मशरूम की सब्जी बनी थी. जिसे मिलकर सभी ने खाया था. खाना खाने के बाद घर की 70 वर्षीय गंदुरा उरांइन के अलावा देवली लकड़ा व उसके दो बच्चे प्रियंका लकड़ा (10 वर्ष) व निकिता लकड़ा तथा सात वर्षीय सागर एक्का की तबीयत खराब हो गयी.
कुछ ही देर बाद सभी उल्टी भी करने लगे. हालात बिगड़ने पर सभी को कॉस्टेंट लिवंस अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों व वृद्धा को अस्पताल से मुक्त कर दिया गया. जबकि गर्भवती होने के कारण देवली लकड़ा को अस्पताल में रखा गया है. चिकित्सकों के अनुसार इन लोगों ने जहरीले मशरूम की सब्जी खायी थी.