रांची : टाटीसिलवे के पास चतरा पंचायत के पाहन टोली गांव के 22 वर्षीय युवक अजय महतो पिता मलकू महतो का शव टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन के पास मिला. मृतक के पिता ने सबसे पहले शव देखा. इसके बाद जीआरपी ने डॉग स्क्वॉयड की मदद ली, पर बारिश होने की वजह से कुछ खास पता नहीं चला. इधर मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रियाडा फेज-दो का मेन गेट जाम कर दिया. इस बीच जीआरपी व टाटीसिलवे थाना पुलिस ने रिडाया स्थित कुछ कारखानों का सीसीटीवी देखा, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला. वैसे भी रविवार होने के कारण कई कारखाने बंद थे
इधर, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार भी वहां पहुंचे तथा जाम कर रहे ग्रामीणों व टाटीसिलवे थाना प्रभारी के बीच मध्यस्थता कराकर ग्रामीणों को शांत कराया. देर शाम अजय का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर नामकुम उप प्रमुख माधुरी देवी, मुखिया सोहन लाल मुंडा व सुमित महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.