बैंक डकैती: चार अपराधी अरेस्ट, 3.5 लाख बरामद
रांची : पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की हुंदूर शाखा से 7.19 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस ने डकैती में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर साढ़े तीन लाख रुपये व हथियार बरामद कर लिये […]
रांची : पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की हुंदूर शाखा से 7.19 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस ने डकैती में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही उनकी निशानदेही पर साढ़े तीन लाख रुपये व हथियार बरामद कर लिये गये हैं़ बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधियों अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया है, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. वहीं घटना में शामिल कुछ अपराधियों के ओड़िशा में होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां भी छापेमारी कर रांची लौट चुकी है. पुलिस अधिकारी एक- दो दिनों में मामले का खुलासा कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि 22 जून को बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से 7.19 रुपये की डकैती की थी. घटना को अंजाम पांच-छह अपराधियों ने दिया था. मालूम हो कि सभी अपराधी बाइक से उलातू की ओर से आये थे और बैंक की गेट के पास बाइक खड़ा कर अंदर जाने लगे. सभी को साथ देख बैंक के गार्ड रता उरांव को संदेह हुआ.
तब उन्होंने युवकों को रोकने का प्रयास किया. तो अपराधियों ने उसे पहले हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. इसके बाद पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया और उसकी बंदूक लूट कर बैंक की छत पर फेंक दिया. उसके बाद पांच लुटेरे बैंक के अंदर चले गये. अंदर पहुंचते ही तीन बैंक कर्मियों को हथियार दिखा कर बंधक बना लिया.
इसके बाद मारने की धमकी देकर तीन लुटेरे कैस काउंटर की ओर गये और रुपये लेकर चलते बने. घटना के बाद अपराधियों के बारे में बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये सुराग मिला था. जिसके बाद से अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के लिए डीएसपी मुख्यालय अमित कच्छप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.