20 को विस के समक्ष धरना देंगे जेटेट के सफल अभ्यर्थी

रांची : जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा की रांची इकाई की बैठक रविवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में हुई. बैठक की अध्यक्षता संदीप कुमार महतो ने की. इसमें सर्वसम्मति से 20 जुलाई को विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. नये सिरे से कमेटी के रिक्त पदों पर पदाधिकारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 9:14 AM
रांची : जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा की रांची इकाई की बैठक रविवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में हुई. बैठक की अध्यक्षता संदीप कुमार महतो ने की.
इसमें सर्वसम्मति से 20 जुलाई को विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. नये सिरे से कमेटी के रिक्त पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया. बैठक में रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, राजन, अनिल कुमार महतो, मीरा कुमारी, सेफाली तिग्गा, सतीश कुमार महतो, कार्तिक पुराण, रवींद्र नाथ मुंडा, जयंत सेठ, ज्ञानराम पुराण, श्रवण कुमार स्वांसी, संदीप कुमार महतो व अन्य मौजूद थे.