रांची : एमबीबीएस की सीटें बचाने के लिए रिम्स प्रबंधन सतर्क

रांची : रिम्स प्रबंधन एमबीबीएस में नामांकन की सूचना से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को समय पर अवगत कराने की तैयारी में अभी से जुट गया है. प्रबंधन द्वारा एडमिशन सेल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नामांकन का ब्योरा अभी से तैयार किया जाये, जिससे कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 9:15 AM
रांची : रिम्स प्रबंधन एमबीबीएस में नामांकन की सूचना से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को समय पर अवगत कराने की तैयारी में अभी से जुट गया है.
प्रबंधन द्वारा एडमिशन सेल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नामांकन का ब्योरा अभी से तैयार किया जाये, जिससे कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही पूरी सूचना समय पर एमसीआइ की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके. हालांकि नीट की मेधा सूची के आधार पर पहली काउंसेलिंग के तहत विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. अभी दूसरी व तीसरी काउंसेलिंग बाकी है.
गौरतलब है कि एमसीअाइ ने पीजी में नामांकन की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने पर रिम्स प्रबंधन के सभी 198 सीटों को रद्द करने का पत्र जारी कर दिया था.
इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे व रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने एमसीआइ के अधिकारियों से मिल कर अपनी गलती स्वीकार की थी. निदेशक ने एमसीआइ की सचिव नीरा नैयर के सामने दोबारा ऐसी भूल न करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद पीजी की सीट बच पायी थी.
एमसीआइ की वेबसाइट पर एमबीबीएस में नामांकन की पूरी जानकारी समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन पूरा होने के अगले दिन ही इसकी जानकारी एमसीआइ को दे दी जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version