परीक्षा नियंत्रक ने दिया इस्तीफा

रांची विवि : गलत तरीके से उत्तरपुस्तिका बेचने का लगा था आरोप रांची : रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को सौंप दिया. कुलपति ने डॉ पांडेय का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 9:16 AM
रांची विवि : गलत तरीके से उत्तरपुस्तिका बेचने का लगा था आरोप
रांची : रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को सौंप दिया. कुलपति ने डॉ पांडेय का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. राजभवन ने भी सोमवार को कुलपति से परीक्षा नियंत्रक के मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी मांगी थी.
परीक्षा नियंत्रक पर गिरधारी नामक बाह्य युवक को अवैध तरीके से 10 माह तक परीक्षा विभाग में कार्य कराने व गलत तरीके से वर्ष 2016 की उत्तरपुस्तिका बेचने का आरोप था. यह मामला उजागर होने के बाद विवि प्रशासन ने जांच कमेटी बनायी थी. जांच कमेटी ने दोनों मामले में परीक्षा नियंत्रक को दोषी माना था. इसके बाद डॉ झा को कारण बताअो नोटिस दिया गया. डॉ झा ने नोटिस का जवाब भी दिया था, लेकिन कुलपति उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थे.
उन्हें स्नातकोत्तर गणित विभाग में भेजा गया है. उच्च अधिकारियों को बिना बताये कार्यालय से डॉ झा के अनुपस्थित रहने के कारण भी कुलपति नाराज चल रहे थे.
हाल के दिनों में स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा में कई बार प्रश्न पत्र आउट अॉफ सिलेबस पूछे जाने, पेपर बदल जाने, समय पर प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने व कम प्रश्न पत्र पहुंचने सहित उत्तरपुस्तिका में अंकों में हेरफेर की शिकायत से भी विवि परीक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई थी. विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा विभाग में 11 अोएसडी की प्रतिनियुक्ति किये जाने का परीक्षा नियंत्रक ने पुरजोर विरोध किया था. फलस्वरूप 10 अोएसडी की प्रतिनियुक्ति नहीं हो सकी थी.
हालांकि डॉ झा ने परीक्षा पद्धति सुधारने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिला. डॉ झा की नियुक्ति जून 2017 में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चार वर्ष के लिए हुई थी. समय पूरा होने से पूर्व ही डॉ झा को हटना पड़ा. आयोग से नियुक्त होने से पूर्व डॉ झा को राजभवन द्वारा परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version