रांची : शिक्षक हत्या मामले में मिला सुराग, शीघ्र हो सकता है खुलासा

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार के पास शिक्षक शिव प्रसाद व बरियातू के हिल व्यू रोड के किंग लैंड एकेडमी की संचालिका सह प्राचार्य व भाजपा कार्यसमिति की सदस्य आरती देवी व उनके पुत्र रितेश की हत्या के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया था. एसआइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 9:18 AM
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार के पास शिक्षक शिव प्रसाद व बरियातू के हिल व्यू रोड के किंग लैंड एकेडमी की संचालिका सह प्राचार्य व भाजपा कार्यसमिति की सदस्य आरती देवी व उनके पुत्र रितेश की हत्या के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया था. एसआइटी के कामों की एसएसपी ने सोमवार को समीक्षा की. शिक्षक शिव प्रसाद की गत शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले मेें पुलिस को कुछ सुराग मिले है़ं
मामले में शीघ्र ही खुलासा हाेने की संभावना एसएसपी ने जतायी है़ इधर, बरियातू के डबल मर्डर केस में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है़
शिक्षक हत्याकांड के लिए एसआइटी में सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व लालपुर थाना प्रभारी रमोद सिंह तथा बरियातू डबल मर्डर में सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अजय कुमार केसरी व इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है़

Next Article

Exit mobile version