सात घंटों तक जाम से जूझती रही राजधानी
रांची : विपक्षी दलों के महाधरना को लेकर कई छोटे-बड़े वाहन राजभवन के समक्ष लगे हुए थे. इस कारण सुबह 11 बजे के बाद से रातू रोड, कचहरी रोड, रेडियम रोड, बरियातू रोड, मेन रोड, कोकर से लेकर लालपुर चौक होते हुए प्लाजा चौक तक, ईस्ट जेल रोड पूरी तरह जाम हो गया. लगभग हर […]
रांची : विपक्षी दलों के महाधरना को लेकर कई छोटे-बड़े वाहन राजभवन के समक्ष लगे हुए थे. इस कारण सुबह 11 बजे के बाद से रातू रोड, कचहरी रोड, रेडियम रोड, बरियातू रोड, मेन रोड, कोकर से लेकर लालपुर चौक होते हुए प्लाजा चौक तक, ईस्ट जेल रोड पूरी तरह जाम हो गया. लगभग हर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जब भी कसी सड़क पर जाम लग रहा था, वह करीब एक घंटे तक वाहनों की कतार लगी रहती.
उधर, महाधरना के लिए राजभवन पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं के वाहन भी राजभवन के समीप लगे हुए थे. इस वजह से मछली घर से लेकर बरियातू रोड में एसएसपी आवास तक वाहनों की कतार लगी रही.
बरियातू रोड में करमटोली चौक पर बूटी मोड़, बोड़या, जेल मोड़ व कचहरी की ओर से आनेवाले वाहनों की संख्या काफी अधिक हो गयी थी, जिसके कारण वहां वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. करमटोली चौक पर जाम को संभालने के लिए लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी और गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे.
भूख-प्यास से बिलबिलाते रहे बच्चे
जाम में विभिन्न सड़कों पर कई स्कूल बसें घंटों फंसी रही. इस दौरान इनमें बैटे बच्चे और टीचर भूख-प्यास से परेशान दिखे. कुछ लोगों ने बच्चों को पानी व बिस्कुट खरीद कर भी दिया. उसके बाद बच्चों ने थोड़ी राहत की सांस ली. इधर बस स्टॉप पर खड़े अभिभावक भी अपने बच्चों के इंतजार में बेजार दिख रहे थे. कई अभिभावक किसी तरह जाम स्थल पर पहुंचे और बच्चों को अपने वाहन से लेकर घर गये़
डीएसपी व थाना प्रभारियों ने संभाली कमान
इधर, जाम की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी व ट्रैफिक थाना प्रभारी अपने स्तर से जाम को समाप्त कराने में लगे रहे. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद जाम थोड़ा कम हुआ. वाहन आने जाने लगे, लेकिन पूरी तरह से जाम समाप्त नहीं हुआ. शाम पांच बजे राजभवन के समीप से विपक्षी दलों का महाधरना समाप्त हुआ. इसके बाद जाम को समाप्त होने में शाम के 6:30 बज गये.
रिम्स में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाना जरूरी, वरना कट जायेगा वेतन
अपर निदेशक ने डॉक्टरों व कर्मचारियों को जारी किया निर्देश
रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) हर्ष मंगला ने डॉक्टर और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनायें. साथ ही निर्धारित समय पर कार्यालय और ओपीडी में उपस्थित हों. श्री मंगला ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि जो भी डॉक्टर या कर्मचारी बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनायेगा, उसका वेतन काटा जायेगा. उन्होंने हर हाल में मंगलवार को ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध कराने को कहा है.